मंत्री संदीप सिंह विवाद : देर रात तक चली महिला कोच से पूछताछ !

मंत्री संदीप सिंह विवाद में जांच शुरू,महिला कोच से चंडीगढ़ पुलिस की-
 
 | 
ss
 7.5 घंटे पूछताछ; गुपचुप तरीके से दर्ज कराए बयान !

CM मनोहर लाल ने भी तोड़ी चुप्पी,बोले- 

 

Kharikhari News Desk : हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह विवाद और दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है... चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में मामला दर्ज होने के बाद police अब पूरी तरह से एक्टिव मोड़ में आ गई है... गौरतलब है कि अब हरियाणा की खापे और पंचायतें भी इस मामले को लेकर सड़कों पर आ गई है.. और जूनियर महिला कोच मामले की जांच की मांग कर रही है... जिसके बाद अब चंडीगढ़ पुलिस ने भी सख्ती से जांच शुरू कर दी है। महिला कोच को चंडीगढ़ पुलिस ने सेक्टर-26 थाना बुलाया है। जहां चंडीगढ़ पुलिस के अधिकारियों ने लगभग 7.5 घंटे तक पूछताछ की। इसके बाद गुपचुप तरीके से महिला कोच को लेकर ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष 164 के बयान दर्ज कराए। वहीं, खेल विभाग छोड़ चुके संदीप सिंह के घर आज भी सन्नाटा पसरा हुआ है। चंडीगढ़ पुलिस के अधिकारी इस पूरे मामले में चुप्पी साधे हुए हैं। जूनियर महिला कोच ने पूछताछ से पहले संदीप सिंह पर फिर हमला बोलते हुए सभी पदों पर इस्तीफा मांगा है। पुलिस के सूत्रों ने बताया कि महिला का मोबाइल फोन पुलिस ने जांच के दौरान जब्त कर लिया है।

जांच पर सवाल न हों, इसलिए खेल विभाग से हटाया- CM 

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि पूरे मामले की हरियाणा सरकार निष्पक्ष जांच चाहती है। इसलिए उनसे खेल विभाग वापस ले लिया है। खेल विभाग के नाते एक विषय जा सकता है कि निष्पक्ष जांच नहीं हो रही है। इसलिए उनको वहां से हटा दिया गया है। जांच ठीक से हो जल्द ही पूरे मामले में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। जांच की जो भी रिपोर्ट आएगी उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ssc

खाप दे चुकी 6 दिन का अल्टीमेटम :

मामले को लेकर झज्जर के गांव डाबला में धनखड़-12 खाप की एक पंचायत हुई थी। पंचायत में दूसरी खापों के अलावा कुछ किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने भी हिस्सा लिया था। पंचायत में पीड़िता के पिता की मौजूदगी में खाप ने सरकार को 6 दिन यानी 7 दिसंबर तक का अल्टीमेटम देते हुए कहा था कि संदीप सिंह से मंत्री पद वापस लिया जाए और उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाए।अगर अल्टीमेटम पूरा होने पर भी कार्रवाई नहीं हुई तो फिर महापंचायत कर बड़े आंदोलन का निर्णय लिया जाएगा। 

महिला कोच के पिता ने भी कही बड़ी बात :

हरियाणा की महिला कोच के पिता ने मंत्री संदीप सिंह को बर्खास्त करने की मांग की। उनका कहना है कि ट्रांसफर के बाद ही बेटी परेशान थी। हालांकि उसके साथ क्या हुआ? इसका पता उन्हें भी प्रेस कान्फ्रेंस के बाद ही चला। उनका कहना है कि बेटी के साथ इस तरह की घिनौनी घटना के बाद संदीप को सिर्फ एक एमएलए के रूप में छोड़ देना चाहिए। उसका मंत्री बने रहना ठीक नहीं है। 

National

Politics