जम्मू कश्मीर में Rahul Gandhi ने खेला इमोशनल कार्ड,बोले-पूर्वजों की सरजमीं पर आकर सुकून मिला !
125 दिन,Rahul Gandhi के 13 राज्यों का भ्रमण अब J&K के कठुआ पहुंची यात्रा !
"घर वापसी": J&K के कठुआ पहुंची Rahul Gandhi की भारत जोड़ो यात्रा, बोले - मैं दर्द बांटने आया हूं !
T-shirt के ऊपर जैकेट पहने नजर आए Rahul-
Rahul बोले -जम्मू के लोगों से बहुत कुछ सीखने आया हूं
फारूक अब्दुल्ला ने राहुल की तुलना शंकराचार्य से की
बोले -मैं अपने सेक्युलर हिंदुस्तान को फिर से देखना चाहता हूं
Kharikhari News Desk : कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का अंतिम पड़ाव है... बता दें कि जम्मू-कश्मीर के कठुआ ये यात्रा पहुंची है। राहुल के भारत जोड़ो यात्रा के दौरान ठंड में टीशर्ट पहनने पर काफी चर्चा हुई। भाजपा नेताओं ने शोध तक कराने की बात कही थी। लेकिन राहुल टी-शर्ट में ही नजर आए। हालांकि ये ऐसा पहला मौका था जब राहुल कुछ समय के लिए टी-शर्ट पर जैकेट पहने कुछ समय के लिए नजर आये....गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में दाखिल होने से पहले गुरुवार शाम राहुल ने पठानकोट बॉर्डर पर कहा, "मैं जानता हूं कि यहां के लोग पीड़ा में हैं, मैं समझता हूं कि हर कोई आहत है। हर इंसान परेशान है। मैं आपका दर्द बांटने आया हूं।' इस दौरान राहुल के साथ बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद थे। बता दें कि राहुल गाँधी ने बीते 7 सितंबर 2022 को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से इस यात्रा की शुरुवात की थी... भारत जोड़ो यात्रा 19 जनवरी 2023 को जम्मू-कश्मीर पहुंची। 125 दिन में राहुल देश के 13 राज्यों से गुजरे। जम्मू-कश्मीर में वे 9 दिन रहेंगे। यात्रा 30 जनवरी को खत्म होगी।
85 साल के बुजुर्ग ने भावुक होते हुए Rahul Gandhi से की ये अपील-
नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "आंखें बंद करने से पहले, मैं अपने सेक्युलर हिंदुस्तान को फिर से देखना चाहता हूं, जहां सभी का सम्मान हो। भारत जोड़ो यात्रा और 8वीं शताब्दी में वैदिक विद्वान शंकराचार्य द्वारा की गई यात्रा के बीच तुलना करते हुए, नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "यह शंकराचार्य थे, जो कन्याकुमारी से कश्मीर तक जंगलों के रास्ते पैदल चले थे...कोई सड़क नहीं थी। आप कन्याकुमारी से कश्मीर तक ऐसी यात्रा करने वाले दूसरे व्यक्ति हैं."जो मुझे इस बात की याद दिलवा रहे है।
माधोपुर में भव्य स्वागत :
संगीत और नृत्य सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ यात्रा का माधोपुर में Rahul Gandhi का भव्य स्वागत किया गया। राहुल गांधी की अगवानी करने के लिए फारूक अब्दुल्ला मौके पर थे। 85 साल के बुजुर्ग ने भावुक होते हुए कहा, "आंखें बंद करने से पहले, मैं अपने सेक्युलर हिंदुस्तान को फिर से देखना चाहता हूं, जहां सभी का सम्मान हो." फारूक अब्दुल्ला के अलावा, कांग्रेस के जयराम रमेश, अशोक गहलोत, दिग्विजय सिंह भी मौजूद थे।
कांग्रेस ने 21 विपक्षी दलों को आमंत्रित किया :
बता दें कि आगामी 30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रीनगर में यात्रा के भव्य समापन समारोह में कांग्रेस, सहयोगियों और क्षेत्रीय दलों के कई वरिष्ठ नेताओं के मौजूद रहने की उम्मीद जताई जा रही है। कांग्रेस ने 21 विपक्षी दलों को 30 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। जम्मू और कश्मीर यात्रा का अंतिम चरण है, जो 125 दिन पहले सितंबर में कन्याकुमारी से शुरू हुआ था।