पंजाब में 400 मोहल्ला क्लीनिक का शुभारंभ,हजारों लोगों को मिलेगा लाभ !
मंच से सीएम मान करते रहे दिल्ली की तारीफ
Kharikhari News Desk : Aam aadami party के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अमृतसर पहुंचकर मोहल्ला क्लीनिक का शुभारंभ किया। बता देगी वर्चुअल 400 मोहल्ला क्लीनिक का शुभारंभ किया गया। इस दौरान राज्य के सभी विधायक मौजूद रहे।
5 सालों में सभी गारंटी आ पूरी होंगी : केरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने राज्य को एक और गारंटी देते हुए कहा कि अगले 5 सालों में सभी गारंटी हां पूरी हो जाएगी। केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब में बहुत अच्छा काम कर रही है जिससे वह खुश है। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने राज्य में मोहल्ला क्लीनिक की गारंटी दी थी जो आज पूरी की गई है। केजरीवाल ने कहा कि घबराए नहीं अगले चरण में 500 और मोहल्ला क्लीनिक खोले जाएंगे। अबे किस से पहले सीएम भगवंत मान ने 15 अगस्त 2022 को पंजाब में 100 मोहल्ला क्लीनिक खोले थे।
पंजाब से भ्रष्टाचार होगा खत्म: भगवंत मान
क्लीनिक के उद्घाटन के दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंच से ऐलान किया कि जल्द ही पंजाब से भ्रष्टाचार को खत्म किया जाएगा। कि उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ किए जा रहे कामों का भी जिक्र किया। सीएम ने साफ किया कि पंजाब का अगर कोई भी ₹1 खाएगा तो उसे जेल की हवा खानी होगी।
हर क्लीनिक पर 25 लाख का होगा खर्च:
मोहल्ला क्लीनिक पर तकरीबन 25,00000 रुपए खर्च किए जाएंगे। बता दें कि पंजाब में अब हर मोहल्ले में यह क्लीनिक खोलने वाले हैं। पुरानी डिस्पेंसरी खाली इमारते या प्राइमरी हेल्थ सेंटरों को मोहल्ला क्लीनिक पर शिफ्ट किया जा रहा है।
हजारों रोगियों को मिलेगा लाभ:
पंजाब में खोले जा रहे मोहल्ला क्लीनिक काफी हाईटेक होंगे। जिससे मरीजों की रजिस्ट्रेशन डॉक्टर से दवा की लिस्ट और फार्मेसिस्ट से दवाई मिलने तक सारा काम टैब पर ही किया जाता है। गौरतलब है कि पंजाब में यह क्लीनिक 100 प्रकार की दवाएं और 41 बुनियादी लाइव टेस्ट सुविधाएं प्रदान कर रहा है। आम आदमी पार्टी क्लिनिको में रोजाना 7000 से अधिक रोगी सेहत सुविधाओं का लाभ उठा रहे हैं।