बज गया मेयर चुनाव का बिगुल, 17 January को मिलेगा नया मेयर

इस दिन होगा चंडीगढ़ मेयर का चुनाव, दो बड़ी पार्टियों के बीच टक्कर 
 
 | 
chd
Chandigarh मेयर चुनाव की घोषणा, 12 जनवरी को नामांकन ...

BJP को टक्कर देने में इस बार ये 2 पार्टियां हो सकती है एक.. 

 

Kharikhari News Desk : चंडीगढ़ मेयर चुनाव का बिगुल बज गया चूका है.. जिसके लिए आगामी 12 जनवरी को नामांकन और 17 जनवरी को सुबह 11 बजे नगर निगम भवन में चुनाव होगा यानी की 17 जनवरी वो तारीख है जब चडीगढ़ को नया मेयर मिलने वाला है। गौरतलब है कि इस संबंध में डीसी ने आदेश जारी किया है। चुनाव के लिए मनोनीत पार्षद को पीठासीन अधिकारी बनाया गया है। चुनाव तिथियों की घोषणा के साथ भाजपा, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस में मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के नाम पर मंथन शुरू हो गया है। जिसके बाद बैठकों का दौर जारी है। 

vote

BJP को टक्कर देने में इस बार AAP भी पीछे नहीं : 

अटकलें हैं कि पिछली सदन की बैठक में हुए हंगामे के बाद भाजपा का मेयर बनने से रोकने के लिए इस बार आम आदमी पार्टी और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ सकती है। सियासी गलियारों में चर्चा है कि मेयर और डिप्टी मेयर का पद आम आदमी पार्टी अपने पास रख सकती है, जबकि सीनियर डिप्टी मेयर का पद कांग्रेस को दिया जा सकता है, क्योंकि अकेले दम पर कोई भी पार्टी अपना मेयर नहीं बना सकती है। हालांकि अभी तक आप और कांग्रेस दोनों पार्टियों ने खुलकर इस बात की पुष्टि नहीं की है। उधर, भाजपा का दावा है कि पिछली बार की तरह इस बार भी मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के पद पर जीत दर्ज करेगी। नगर निगम में इस समय किसी भी दल के पास मेयर चुनाव जीतने के लिए स्पष्ट बहुमत नहीं है। आप के 14, भाजपा के 14, कांग्रेस के छह और अकाली दल का एक पार्षद है। इसके अलावा मेयर चुनाव में एक वोट सांसद किरण खेर का है, इसलिए भाजपा के पास 15 वोट हैं लेकिन चुनाव में बहुमत का आंकड़ा 19 है और ये जादुई आंकड़ा किसी भी एक पार्टी के पास नहीं है।

National

Politics