कांग्रेस का 85वां अधिवेशन : रायपुर पहुंचे Soniya Gandhi- Rahul Gandhi, ये बड़े नेता भी मौजूद !

खड़गे को सदस्य नॉमिनेट करने का अधिकार
Kharikhari News Desk : कांग्रेस का 85वां राष्ट्रीय अधिवेशन रायपुर में मनाया जा रहा है। इस अधिवेशन में रायपुर समेत देशभर के कई बड़े कांग्रेस नेता शामिल हुए हैं। गौरतलब है कि अधिवेशन के लिए सोनिया गांधी अपने पुत्र राहुल गांधी समेत रायपुर पहुंच चुकी हैं। Soniya Gandhi और राहुल गांधी का एयरपोर्ट पहुंचने पर कई दिग्गजों ने फूल माला पहनाकर स्वागत भी किया।
स्टेयरिंग बैठक में तय, नही होगा CWC का चुनाव:
SONIA GANDHI और RAHUL GANDHI के पहुंचने के बाद एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे तय किया गया कि CWC का चुनाव नहीं होगा। बैठक में Congress adhyaksh को सदस्य नोमोनेट करने का अधिकार सर्वसम्मति से दिया गया। हालांकि कांग्रेस पार्टी के संविधान में संशोधन पर विचार किया जाएगा।
Soniya और Rahul कल करेंगे संबोधित :
अभी जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक कल 25 फरवरी को दोपहर 11.30 बजे सोनिया गांधी महाधिवेशन को संबोधित करेंगी। राहुल गांधी 26 तारीख को पहले सत्र में महाधिवेशन को संबोधित करेंगे।
85वें महाधिवेशन Soniya Gandhi, ये बड़े नेता मौजूद:
कांग्रेस के 85वें महाधिवेशन के लिए कांग्रेस नेता राहुल और सोनिया गांधी रायपुर पहुंच गए हैं। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, केसी वेणुगोपाल, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर चरणदास महंत सहित अन्य नेता भी मौजूद है और सभी ने उनका स्वागत भी किया। सोनिया और राहुल के यहां पहुंचते ही उनके समर्थन में नारे लगे। साथ ही उनके स्वागत के लिए छत्तीसगढ़ी कलाकारों ने नृत्य प्रस्तुत कर उनका छत्तीसगढ़ में स्वागत किया।