JEE Main 2023: सेशन 2 की एग्जाम सिटी स्लिप जारी-

एनटीए ने किया फेक नोटिस से सावधान। 
 | 
DSF
 इस डायरेक्ट लिंक से फटाफट करें डाउनलोड। 

jeemain.nta.nic.in से करें डाउनलोड !

सिटी इंटीमेशन स्लिप ऐसे करें डाउनलोड-

 

KHARIKHARI NEWS DESK : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन एग्जाम सेशन 2 की एडवांस एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप रिलीज कर दी है। बता दें कि जेईई मेन 2023 के दूसरे सेशन का आयोजन 6 से 12 अप्रैल के बीच किया जाना है। वे उम्मीदवार जो इस साल की जेईई मेन परीक्षा दे रहे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एग्जाम सिटी के बारे में जानकारी पा सकते हैं.... 

 X

जल्द जारी होंगे एडमिट कार्ड :
JEE Main EXAM  2023 सेशन 2 के ADMIT CARD भी जल्द रिलीज किए जाएंगे। अभी कैंडिडेट्स को शहर की जानकारी दी गई है और जल्द ही EXAMS के लिए प्रवेश-पत्र भी रिलीज किए जाएंगे. बता दें कि जेईई मेन एग्जाम सेशन 2 का आयोजन 6 अप्रैल 2023 के दिन किया जाएगा। 

K

इस परीक्षा का महत्व :
जेईई (मेन) भी जेईई (एडवांस्ड) के लिए एलिजिबिलिटी एग्जाम है, जो आईआईटी में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है। जबकि जेईई पेपर 2 देश में बी. आर्क और बी. प्लानिंग कोर्स में एडमिशन के लिए होती है। एडमिट कार्ड जारी होने की सही डेट और समय की घोषणा अभी नहीं की गई है।

ये है DATES :
यह परीक्षा 6 अप्रैल से शुरू होकर, 7, 8, 9, 10, 11, 12, 13 और 15 अप्रैल, 2023 को निर्धारित की गई है। परीक्षा का आयोजन सीबीटी मोड में होगा।

EXAM

सिटी इंटीमेशन स्लिप ऐसे करें DOWNLOD :
एनटीए जेईई मेन की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर लॉग इन करें।
होम पेज पर "JEE Main -2023 (सेशन 2) एडवांस सिटी इंटीमेशन स्लिप" पर क्लिक करें।
इसके बाद एक नया पेज खुलेगा। अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग इन करें।

K


आपकी जेईई मेन सेशन 2 सिटी इंटीमेशन स्लिप प्रदर्शित होगी।
अपने एग्जाम सेंटर की डिटेल्स चेक करें और डाउनलोड कर लें।
आगे की जरूरत के लिए एक प्रिंट आउट निकाल कर रखें।

National

Politics