अगर आप भी चाहते हैं ISRO में नोकरी तो खबर आपसे जुडी है..

12वीं पास के लिए बड़ा मौका, ऐसे करें आवेदन- 
 
 | 
MP
सैलरी 42 हजार रुपए मिलेगी !

इसरो में विभिन्न पदों पर निकली वैकेंसी,जल्दी करें अप्लाई। 

 

KHARIKHARI NEWS DESK : ISRO यानी भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने 12वीं पास छात्रों के लिए नौकरी का अच्छा मौका देने का सोचा है.. जिसके चलते कई पदों पर भर्तियां होनी है.. गौरतलब है कि रिटन टेस्ट के आधार पर होगा सिलेक्शन। ISRO के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र शार में 92 पदों पर वैकेंसी निकली है।

H

आवेदन शुल्क: 
आवेदन शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से किया जाना चाहिए। तकनीकी सहायक पद के लिए आवेदन शुल्क ₹750/- और तकनीशियन ‘बी’/ड्राफ्ट्समैन’बी’/फायरमैन ‘ए’/हल्का वाहन चालक ‘ए’/भारी वाहन चालक ‘ए’ के लिए ₹500/- है। 

आयु सीमा :
नौकरी के लिए उम्मीदवारों की उम्र 24 अप्रैल 2023 को 18 वर्ष से कम और 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अन्य सभी पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष है। 

K

रिक्ति विवरण :
तकनीकी सहायक: 24 पद
तकनीशियन ‘बी’: 30 पद
ड्राफ्ट्समैन ‘बी’: 1 पद
भारी वाहन चालक ‘ए’: 5 पद
लाइट व्हीकल ड्राइवर ‘ए’: 2 पद
फायरमैन ‘ए’: 1 पद

IHJ

ऐसे करें आवेदन : 
उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट, iprc.gov.in पर करियर सेक्शन में एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से भर्ती नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं और सम्बन्धित अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

VG

क्वालिफिकेशन :
ड्राफ्ट्समैन और तकनीशियन : 12 वीं पास होने के साथ-साथ वैकेंसी से सम्बन्धित ट्रेड में सर्टिफिकेट प्राप्त।
वैज्ञानिक सहायक : ग्रेजुएशन की डिग्री।
तकनीकी सहायक : वैकेंसी से सम्बन्धित ट्रेड में इंजीनियरिंग डिप्लोमा पास।
 

National

Politics