Haryana Group C Jobs: हरियाणा में ग्रुप-सी की भर्तियों को लेकर बड़ा बदलाव !
जल्द नए नियमों को लागू करें- सरकार
अब ये होंगी उम्मीदवार के लिए नई शर्तें-
सरकार ने संशोधित किए भर्ती नियम-
KHARIKHARI NEWS DESK : हरियाणा सरकार ने ग्रुप-C भर्ती को लेकर बड़ा बदलाव किया है.. अब ग्रुप-C की भर्ती के लिए 12वीं पास होना जरूरी कर दिया गया है। सरकार की ओर से सभी प्रशासनिक सचिवों व विभागाध्यक्षों को नोटिस जारी कर दिया गया है...
संशोधित योग्यता को लेकर नोटिफिकेशन जारी :
अपने अपने विभाग की ग्रुप-सी की भर्ती लिए संशोधित योग्यता को लेकर नोटिफिकेशन जारी करने को कहा गया है। मुख्य सचिव संजीव कौशल ने इस आशय के ऑर्डर जारी कर दिए हैं। हालांकि अभी स्कील संबंधी पदों पर योग्यता तय नहीं है..
स्किल संबंधित पदों पर फंसा पेंच :
HSSC के 3200 पदों पर पेंच फंस चूका है हालांकि ये बदलाव सिर्फ सरकार के बदलाव के कारण किया गया है... हालांकि ये स्किल संबंधित पद हैं।
ये पद है शामिल :
इनमें कुक, नाई, धोबी, लांगरी, विसरा कटर पदों को शामिल किया गया है। सबसे अहम बात यह है कि इन पदों के लिए अभी तक पढ़ना-लिखना जानने के साथ संबंधित कार्य का अनुभव ही योग्यता माना जाता था।
डिप्लोमा अनिवार्य :
सरकार ने संशोधन के बाद ये साफ कर दिया है कि अब किसी भी अभ्यर्थी के पास डिप्लोमा होना अनिवार्य है.. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की ओर से सरकार के इस नए फैसले को लेकर प्रस्ताव भेजा गया है। जल्द ही इस मामले में भी सरकार कोई बड़ा फैसला ले सकती है। सरकार के नए आदेशों में ग्रुप-सी के लिए 12वीं पास या 10वीं प्लस पॉलिटेक्निक व आईटीआई डिप्लोमा अनिवार्य होगा। जिसके पास पॉलिटेक्निक व आईटीआई डिप्लोमा होगा अब वही उम्मीदवार ही योगय माना जाएगा...