Govt Jobs 2023 : FTII में निकली कई पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन-

84 पदों पर निकली भर्ती -
 
 | 
FTTII
चाहते हैं सरकारी नौकरी तो करें अप्लाई। 

कैंडिडेट्स 29 मई तक करें अप्लाई- 

 

KHARIKHARI NEWS DESK : FTII यहां से कई बॉलीवुड स्टार यहां से पढ़ाई कर चुके हैं। फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII), पुणे ने अब कई पदों पर भर्तियां निकाली है.. इसी FTII में नौकरी करने का मौका है...  एफटीआईआई में ग्रुप बी और सी कैटेगरी के पदों पर नौकरियां हैं।  इसके लिए आवेदन ऑनलाइन मोड में करना है... 

V

इतनी है वैकेंसी :
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 29 अप्रैल को शुरू हुई है...  नोटिफिकेशन के अनुसार एफटीआईआई में ग्रुप बी और ग्रुप सी कैटेगरी के पदों पर कुल 84 वैकेंसी है। 

V

खास तारीखें : 
आवेदन की शुरुआती तारीख : 29 अप्रैल 2023

आवेदन की आखिरी तारीख : 29 मई 2023

GF

जरूरी शैक्षिक योग्यता :
FTII पुणे में निकली ग्रुप बी और सी कैटेगरी के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए... अधिक जानकारी के लिए FTII भर्ती नोटिफिकेशन देखना चाहिए। 

INST

कैसे होगा सेलेक्शन :
एफटीआईआई में निकली ग्रुप बी और सी पदों पर भर्ती लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के जरिए होगी। 
 

National

Politics