Chandigarh Covid Alert: लौट आया मास्क... अब करना होगा ये काम

चंडीगढ़ में कोरोना पर ये गाइडलाइन जारी, पढ़िए
 
 | 
covid19
ठंड से बढ़ रहे कोरोना के मरीज,डॉक्टर बोले-बरते सुरक्षा 

केंद्र सरकार का निर्देश बढ़ाई जाए टेस्टिंग, ट्रैकिंग, ट्रेसिंग !

Kharikhari News Desk : कोरोना के कहर को बीते सालों हर किसी ने देखा है इसका नाम सुनते ही हर कोई सहम जाता है... अब इसकी हरकत दुबारा शुरू हो रही है.. जिसको देखते हुए केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अलर्ट पर रहने को कहा है और इसी का नतीजा है कि अब चंडीगढ़ में कोरोना पर गाइडलाइन जारी कर दी गई है। हालांकि, पहले की तरह अभी कोरोना गाइडलाइन को शहर में लागू नहीं किया गया है| दरअसल, सेक्टर 32 स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल (GMCH-32) की प्रशासनिक ब्रांच ने चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा जारी आदेशों के तहत अस्पताल में कोरोना टेस्टिंग को लेकर एक सर्कुलर जारी किया है| सर्कुलर में कहा गया है कि, अब इमरजेंसी वार्ड के तहत आने वाले सभी मरीजों की कोरोना टेस्टिंग (RTPCR टेस्ट) होगी| इसके साथ ही OPD के जरिए एडमिट हो रहे सभी मरीजों की टेस्टिंग भी अनिवार्य रूप से की जाएगी| वहीं मौजूदा समय में एडमिशन/प्रोसिजर के दौरान अपनाई जा रही नेगेटिव रेपिड एंटीजन टेस्ट(RAT) की प्रक्रिया जारी रहेगी।
 

mask

जानिए किसका होगा टेस्ट : 

सरकार की गाइडलाइनस की मानें तो सब सभी को मास्क पहन कर ही बाहर जाना चाहिए। साथ ही साथ उन यात्रियों पर अब ज़्यादा सख्ती बरती जाने वाली है को विदेश से भारत आए है... गौरतलब है कि इससे पहले भी कोरोना विदेश से भी भारत आया था.. जिसके बाद अब बाहर से आने वाले सभी यात्रियों का कोरोना टेस्ट करवाया जाएगा। साथ ही OPD में जो फ्लू के लक्षणों वाले मरीज आते हैं तो उन्हें पहले RTPCR टेस्ट करवाने के लिए कहा जाए| हालांकि ऐसे मरीजों को पूरी सावधानी बरतने के साथ आवश्यक OPD ट्रीटमेंट जरूर दिया जाए। 

National

Politics