शादी विवाह के मई से दो माह में क्यों नहीं है शुभ मुहूर्त, जानिए क्या है वजह

 | 
शादी विवाह के मई से दो माह में क्यों नहीं है शुभ मुहूर्त, जानिए क्या है वजह

आने वाले दो माह में शादी विवाह को शुभ मुहूर्त नहीं है। हालांकि दस मई को एक दिन अक्षय तृतीय पर एक दिन शुभ मुहूर्त है। मई माह कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है। हिंदू पंचांग के मुताबिक कुछ ऐसे दिन होते हैं जिसमें शादी के लिए मुहूर्त देखने की जरुरत नहीं पड़ती, इन्हें अबूझ मुहूर्त कहा जाता है। 

हिंदू धर्म में विवाह की तारीख,मुहूर्त और तिथियां देखकर तय की जाती है ताकि वर-वधु का दांपत्य जीवन शुभ और मंगलमयी हो. शुभ मुहूर्त में की गई शादियों से नए दंपत्ति को सौभाग्य की प्राप्ति होती है। 

इनमें शुभ मुहूर्त होता है, अक्षय तृतीया (वैशाख शुक्ल तृतीया), देवउठनी एकादशी (कार्तिक शुक्ल एकादशी), बसंत पंचमी (माघ शुक्ल पंचमी) और भडल्या नवमी(आषाढ़ शुक्ल नवमी) मांगलिक कार्य के लिए अबूझ मुहूर्त माने जाते 

क्यों नहीं है मई-जून 2024 में शादी
ज्योतिषचार्य पंडित नीरज शर्मा ने बताया कि ज्योतिष विवाह शुक्र और गुरु का उदय होना बहुत जरुरी है, वर्ष 2024 में शुक्र ग्रह के अस्त होने के चलते मई और जून माह में विवाह मुहूर्त नहीं है वहीं 16 जुलाई से 12 नवंबर तक चातुर्मास रहेंगे, इसमें मांगलिक कार्य वर्जित है.जुलाई 2024 विवाह के मुहूर्त 

जुलाई में कुल शादियों के शुभ मुहूर्त 
तारीख    शुभ मुहूर्त    तिथि
9 जुलाई 2024    दोपहर 02:28 - शाम 06:56    
11 जुलाई 2024    दोपहर 01:04 - 12 जुलाई, प्रात: 04:09    
12 जुलाई 2024    सुबह: 05:15 - 13 जुलाई, प्रात: 05:32    


13 जुलाई 2024    सुबह: 05:32 - दोपहर 03:05    
14 जुलाई 2024    सुबह 10:06 - 15 जुलाई, प्रात: 05:33    
15 जुलाई 2024    सुबह: 05:33 - 16 जुलाई, मध्य रात्रि 12 :30

National

Politics