Weather News: उत्तर भारत में तेज आंधी के साथ होगी बारिश, कई राज्यों में लू के आसार, जानिए अगले 4 दिन कैसा रहेगा मौसम

 | 
Weather News: उत्तर भारत में तेज आंधी के साथ होगी बारिश, कई राज्यों में लू के आसार, जानिए अगले 4 दिन कैसा रहेगा मौसम

Weather News: देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है। इस गर्मी ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। मौसम विभाग की तरफ से गर्मी और लू को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो 30 अप्रैल तक लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।

आईएमडी ने चेतावनी जारी की है कि अभी देश के पूर्वी और दक्षिण प्रायद्वीपीय इलाकों में 30 अप्रैल तक गर्मी जारी रहेगी। वहीं, पश्चिमी बंगाल, ओडिशा और उप हिमालयी इलाकों में लू से लेकर भयंकर लू की स्थिति बन सकती है।

 अगले चार दिन तक तेलंगाना, रायलसीमा, बिहार, झारखंड, आंतरिक कर्नाटक के साथ तमिलनाडु और पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी ऐसी ही स्थिति रह सकती है। उधर, 28 और 29 अप्रैल को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के साथ ही तटीय आंध्र प्रदेश में ऐसी स्थिति बन सकती है।

मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि झारखंड में टेंपरेचर 40 डिग्री से अधिक जा सकता है। यहां के संथाल, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल और कोल्हान में तापमान इससे भी अधिक रह सकता है। वहीं, 28 अप्रैल को हरियाणा, पंजाब के साथ राजधानी दिल्ली में बिजली गरजने, तेज हवाओं के साथ बारिश का इनपुट जारी किया गया है।


अरुणाचल प्रदेश में बारिश की संभावना

स्काईमेट वेदर की बात करें, तो अगले दो दिन तक हल्की से मध्यम बर्फबारी और बारिश की संभावना पश्चिमी हिमालयी इलाकों में जताई गई है। इसके अलावा गिलगित-बाल्टिस्तान, जम्मू कश्मीर, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में 28 अप्रैल को भारी बर्फबारी और बारिश हो सकती है। अरुणाचल प्रदेश में भी बर्फबारी और बारिश का अनुमान भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जताया गया है। पूर्वोत्तर भारत में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।


मराठवाड़ा, विदर्भ, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और दक्षिण ओडिशा के कई इलाकों में तेज बारिश और हवाएं चलने की आशंका जताई गई है। पंजाब में भी हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान विभाग की ओर से जताया गया है। यहां गरज के साथ कई इलाकों में बारिश हो सकती है।


 

National

Politics