Vivo Y18e: गर्दा उड़ाने जा रहा Vivo का ये धमाकेदार फोन, मिलेंगे धांसू फीचर्स
Vivo Y18e: अगर आप वीवो का नया स्मार्टफोन खऱीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। वीवो अपने ग्राहकों के लिए नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने अपनी Y Series में नया फोन जोड़ दिया है।
जी हां, कंपनी ने Vivo Y18e नाम से एक नए फोन को ऑफिशियल कर दिया है। इस फोन को कंपनी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट किया है। आइए जल्दी से Vivo Y18e फोन के स्पेक्स पर एक नजर डाल लें-
Vivo Y18e स्मार्टफोन के स्पेक्स
प्रोसेसर- वीवो का नया फोन Helio G85 प्रोसेसर के साथ लाया गया है।
रैम और स्टोरेज- वीवो फोन 4GB + 64 GB वेरिएंट के साथ LPDDR4X रैम टाइप और eMMC 5.1 रोम टाइप के साथ लाया गया है।
डिस्प्ले- Vivo Y18e फोन को 6.56 इंच LCD, 1612 × 720 पिक्सल रेजोल्यूशन, 90Hz तक रेजोल्यूशन और High Brightness Mode के साथ 528 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ लाया गया है।
बैटरी- वीवो का नया फोन 5000mAh बैटरी और 15W चार्जिंग पावर के साथ लाया गया है।
कैमरा- कैमरा स्पेक्स की बात करें तो नया वीवो फोन 13 MP + 0.08 MP रियर कैमरा के साथ लाया गया है। सेल्फी के लिए फोन को 5MP फ्रंट कैमरा के साथ लाया गया है।
ओएस- वीवो का नया फोन Funtouch OS 14.0 ओएस पर रन करता है।
अन्य फीचर- वीवो का यह फोन IP54 रेटिंग के साथ आता है। फोन Bluetooth 5.0 और 2.4 GHz, 5 GHz वाईफाई सपोर्ट के साथ आता है।
वीवो फोन की कितनी है कीमत
वीवो के इस फोन को ग्राहकों के लिए दो कलर ऑप्शन Space Black और Gem Green में लाया गया है। हालांकि, कीमत की बात करें तो वीवो के इस फोन की कीमत को लेकर जानकारी नहीं दी गई है।