राजस्थान में कांग्रेस के ये हो सकते हैं उम्मीदवार, CEC में बनी सहमति, देखें लिस्ट

 | 
राजस्थान में कांग्रेस के ये हो सकते हैं उम्मीदवार, CEC में बनी सहमति, देखें लिस्ट 

राजस्थान कांग्रेस CEC में इन नामों पर बनी सहमति।

1. अलवर - ललित यादव 
2. चुरू - राहुल कस्वां 
3. झुंझुनू - बृजेंद्र ओला
4. टोंक सवाईमाधोपुर - हरीश मीणा
5. चितौड़ - उदयलाल आंजना
6. जालोर सिरोही - वैभव गहलोत
7. जोधपुर - करण सिंह उचियारड़ा
8. झालवाड़ - प्रमोद जैन भाया 
9. भरतपुर -संजय जाटव
10. उदयपुर -ताराचंद मीणा
_________
पूर्व सीएम अशोक गहलोत ओर पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट नही लड़ेंगे लोकसभा का चुनाव।

अलवर लोकसभा सीट से कांग्रेस के युवा नेता  मुंडावर विधायक  ललित यादव का वरिष्ठ नेता केंद्रीय मंत्री व दो बार राज्य सभा सांसद भूपेंद्र यादव  से मुकाबला केंद्रीय मंत्री के सामने कांग्रेस ने मुंडावर विधायक ललित यादव को उतारा मैदान में  चुनाव में कौन किस पर रहेगा भारी ये जनता तय करेगी

National

Politics