Special Train: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, वेटिंग का झंझट खत्म, रेलवे ने कर दिया बड़ा ऐलान

 | 
Special Train: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, वेटिंग का झंझट खत्म, रेलवे ने कर दिया बड़ा ऐलान

Indian Railway: अगर आप भी गर्मी की छुट्टियों में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। रेलवे ने गर्मियों में होने वाली भीड़ को देखते हुए बड़ा ऐलान कर दिया है। रेलवे  यात्रियों के लिए समर स्पेशल ट्रेनों संचालन करेगी।


दक्षिण पूर्व रेलवे प्रबंधन की ओर से गर्मी की छुट्टियों को देखते हुए चलाई जा रही विशेष गाड़ियों में सीट खाली है। इस संबंध में दक्षिण पूर्व रेलवे प्रबंधन की ओर सूचना भी जारी किया गया है।

यदि आप भी गर्मी की छूट्टी को लेकर कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो नियमित ट्रेनों के अतिरिक्त एक दर्जन ऐसी समर स्पेशल है, जिसमें आपको सीट मिल सकती है। अधिकांश गाड़ियों को जून के अंतिम सप्ताह तक परिचालित किया जाएगा।

इन ट्रेनों में कर सकते हैं बुकिंग 
इनमें 08624/08623 रांची-इस्लामपुर स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शनिवार को, 08183/08184 टाटानगर-पटना स्पेशल प्रत्येक शनिवार को टाटानगर एवं पटना से 02839/02840 शालीमार-पुरी स्पेशल शालीमार से प्रत्येक रविवार और पुरी से प्रत्येक सोमवार चलेगी।

07223/07224 सिकंदराबाद-संतरागाछी स्पेशल सिकंदराबाद से प्रत्येक शुक्रवार और संतरागाछी से प्रत्येक शनिवार, 07225/07226 सिकंदराबाद-शालीमार स्पेशल सिकंदराबाद से प्रत्येक सोमवार और शालीमार से प्रत्येक मंगलवार, 02863/02864 हावड़ा-यशवंतपुर स्पेशल हावड़ा से प्रत्येक गुरुवार को और यशवंतपुर से प्रत्येक शनिवार को चलेगी।

06507/06508 एसएमवीटी बेंगलुरु-खड़गपुर-एसएमवीटी बेंगलुरु स्पेशल एसएमवीटी बेंगलुरु से प्रत्येक शुक्रवार और खड़गपुर से प्रत्येक सोमवार, 06081/06082 कोचुवेली-शालीमार स्पेशल, कोचुवेली से प्रत्येक शुक्रवार और शालीमार से प्रत्येक सोमवार और 02847/02848 संतरागाछी-दीघा स्पेशल प्रत्येक शनिवार को संतरागाछी और दीघा से चलाई जाएगी।

02897/02898 संतरागाछी-दीघा-संतरागाछी स्पेशल संतरागाछी और दीघा से हर रविवार, 03465/03466 मालदा टाउन-दीघा स्पेशल मालदा टाउन से हर शनिवार और दीघा से हर रविवार, 06585/06586 एसएमवीटी बेंगलुरु-हावड़ा-एसएमवीटी बेंगलुरु स्पेशल एसएमवीटी बेंगलुरु से प्रत्येक शुक्रवार और हावड़ा से प्रत्येक शनिवार चलेगी।

वहीं, 07221/07222 सिकंदराबाद-संतरागाछी स्पेशल सिकंदराबाद से प्रत्येक मंगलवार और संतरागाछी से प्रत्येक बुधवार, 08014/08013 रांची-भागलपुर स्पेशल रांची से प्रत्येक गुरुवार को और भागलपुर से प्रत्येक शुक्रवार को जाएगी।

इसके अलावा 08103/08104 टाटानगर-वाराणसी स्पेशल टाटानगर से प्रत्येक गुरुवार को और वाराणसी से प्रत्येक शुक्रवार को, 08483/08484 पुरी-शालीमार स्पेशल पुरी से प्रत्येक रविवार और शालीमार से प्रत्येक सोमवार चलेगी।

08845/08846 संतरागाछी-एसएमवीटी बेंगलुरु स्पेशल संतरागाछी से प्रत्येक शुक्रवार और एसएमवीटी बेंगलुरु से प्रत्येक रविवार, 08559/08560 विशाखापत्तनम-हटिया-विशाखापत्तनम स्पेशल विशाखापत्तनम से प्रत्येक रविवार और हटिया से प्रत्येक सोमवार चलेगी।

06063/06064 कोयंबटूर-धनबाद-कोयंबटूर स्पेशल कोयंबटूर से प्रत्येक शुक्रवार और धनबाद से प्रत्येक सोमवार को तथा 06059/06060 कोयंबटूर-बरौनी-कोयंबटूर स्पेशल कोयंबटूर से प्रत्येक मंगलवार को और बरौनी से प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी।


 

National

Politics