राम रहीम की शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को खुली चुनौती, बोले -

SGPC ने राम रहीम की पैरोल पर उठाए सवाल- 
 | 
rr

अब राम रहीम बोले मैदान में आओ

डेरा प्रमुख ने किया नशा छुड़ाने का दवा
 

Kharikhari News Desk :  सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के पैरोल के खिलाफ लगाई गई एसजीपीसी की याचिका पर अब डेरा प्रमुख खुलकर मैदान में आ गए हैं। मतलब है कि राम रहीम की पैरोल को लेकर एसजीपीसी ने कई सवाल उठाए थे। डेरा प्रमुख ने नशा छुड़वाने के नाम पर उन्हें चुनौती दे डाली हालांकि उन्होंने बिना नाम लिए यह चुनौती दी है लेकिन उनका इशारा एसजीपीसी की तरफ है। 

राम रहीम का खुला चैलेंज:

राम रहीम ने कहा आप सिर्फ अपने धर्म के लोगों का नशा छुड़वा दो, हमारा चैलेंज है आ जाओ खुले मैदान में। गौरतलब है कि एसजीपीसी सदस्य की तरफ से राम रहीम की 40 दिनों की पैरोल के खिलाफ अर्जी लगाई गई है। जिस पर सुनवाई होनी है गौरतलब है कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और सिख संगठन लगातार डेरा प्रमुख की पैरोल का विरोध करते नजर आ रहे हैं। 

ram

राम रहीम का दावा 6 करोड़ प्रेमियों का नशा छुड़वाया: 

SGPC के सदस्यों को राम रहीम ने खुली चुनौती देते हुए कहा कि वह सिर्फ अपने धर्म के लोगों का नशा छुड़वा कर देखें। राम रहीम ने दावा किया है कि उन्होंने छह करो प्रेमियों का नशा छुड़वाया है। शराब पीने वाले चरस चिट्ठा अफीम खाने वाले आए और राम नाम से जुड़े आज वह सेवा कर रहे हैं वह अव्वल कोटि के भक्त बने हुए हैं.. राम रहीम ने ये खुले आम दावा किया है।

‘सिर्फ दूसरी चीजों पर फोकस रहता है’: राम रहीम 

डेरा प्रमुख ने आगे कहा कि अगर आप सोचते है कि मेरे कहने से नशा छुड़वाने के लिए काम करेंगे तो नंबर राम रहीम के बनेंगे।  आप करोंगे तो आपके ही नंबर बनेंगे। दूसरी चीजों से फोकस छोड़कर मैदान में आओं तो सही. वही आपको बता दें कि SGPC द्वारा राम रहीम की पैरोल के खिलाफ जो याचिका लगाई गई उसको लेकर डेरा प्रमुख बिना नाम लिए उनको चुनौती दे रहा है। 

sgpc

SGPC लगातार कर रही विरोध: 

राम रहीम की पैरोल के बाद राम रहीम का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक सत्संग का आयोजन किया गया था। जिसका एसजीपीसी ने जमकर विरोध किया था। गौरतलब है कि पंजाब में 29 जनवरी को राम रहीम ने शाह सतनाम सिंह का भंडारा बठिंडा के सलावत पूरा में रखा था जिसका सिख समुदाय के लोगों ने विरोध किया था। यही वजह है कि राम रहीम ने अब खुलकर इस समुदाय को चुनौती दी है।


 

National

Politics