हरियाणा में स्कूली बच्चों की हुई मौज, गर्मियों में सुबह जल्दी खुलेंगे स्कूल, छुट्टियों को लेकर आया बड़ा आदेश
हरियाणा सरकार ने विद्यार्थियों, मजदूरों, गरीबों को लू से बचाने के लिए विभिन्न विभागों के स्तर पर विस्तृत कार्य योजना लागू की है। यह जानकारी हरियाणा के मुख्य सचिव टी.वी.एस.एन. प्रसाद ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से केंद्रीय गृह सचिव द्वारा हीटवेव की तैयारियों को लेकर बुलाई गई सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों की बैठक के बाद दी।
उन्होंने बताया कि इस दिशा में प्रदेश के स्कूलों के समय में बदलाव किया जाएगा। स्कूल सुबह जल्दी शुरू होंगे और दोपहर से पहले बंद हो जायेंगे। इस संबंध में सम्बन्धित जिला उपायुक्त अपने जिले की प्राथमिक कक्षाओं के लिए निर्णय लेने के लिए अधिकृत होंगे और बाकी कक्षाओं के लिए भी प्रदेशभर में मौजूदा परिस्थितियों के अनुसार विभाग मुख्यालय स्तर पर निर्णय लेगा।
इस बारे में सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों, जिला शिक्षा अधिकारियों, खंड शिक्षा अधिकारियों, खंड मौलिक शिक्षा अधिकारियों और स्कूल प्रमुखों व प्रभारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
इस एडवाइजरी में किसी भी आपातकालीन स्थिति जैसे लू लगने की स्थिति में श्रमिकों के लिए विशिष्ट स्थानों पर एसी/कूलर की व्यवस्था करने, श्रमिकों के लिए सभी कार्य परिसरों में पीने के पानी की सुविधा सुनिश्चित करने, लेबर चैक और ईंट-भट्ठों पर स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से श्रमिकों के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने, नियोक्ताओं को पर्याप्त मात्रा में आइस पैक/ओआरएस पैकेट रखने की सलाह दी गई है।