SBI Bank: एसबीआई दे रहा शानदार कमाई का मौका, बस करना होगा यह काम

 | 
SBI Bank: एसबीआई दे रहा शानदार कमाई का मौका, बस करना होगा यह काम

SBI Bank: अगर आप निवेश करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। आज हम एसबीआई की एसी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं जहां निवेश करके आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। आइए जानते हैं एसबीआई की इस स्कीम के बारे में।

 इन स्कीम्स से आपको फिक्स समय के बाद मासिक इकनम प्राप्त होने लगती है। हम आपको एसबीआई की सालाना स्कीम के बारे में बता रहे हैं।

देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई सेफ ऑप्शन में से एक है। एसबीआई अपने ग्राहकों को एफडी से लेकर पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानि कि पीपीएफ तक में सेविंग का ऑप्शन देता है। बैंक की कुछ स्कीम में निवेश कर आप मंथली इनकम प्राप्त कर सकते हैं। तो चलिए इस स्कीम के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं।

जानें एसबीआई की खास स्कीम की डिटेल
एसबीआई की इस खास स्कीम में 36, 60, 84 या 120 महीने की अवधि के लिए पैसा लगा सकते हैं। इसमें निवेश पर ब्याज दर वहीं होगी, जो कि चुनी हुई अवधि के लिए टर्म डिपॉजिट के लिए भी होगी।

ऐसे में मान लें कि यदि आपने 5 सालों के लिए पैसा निवेश किया है। तो आपको 5 सालों की एफडी पर लागू होने वाली ब्याज दर के हिसाब से ब्याज प्राप्त होगा। इस स्कीम का लाभ सभी लोग उठा सकते हैं।

एसबीआई की इस खास स्कीम में कम से कम 1000 रुपये मंथली की एन्युटी करा सकते हैं। वहीं मैक्जिमम निवेश करने की कोई लिमिट नहीं है। एसबीआई की इस स्कीम ग्राहकों के जरिए जमा किए गए पैसे पर ब्याज देना शुरु कर देती है। भविष्य के लिए ये स्कीम काफी अच्छी है।

मिडिल क्लास लोगों के लिए लाभदायक
एसबीआई की ये स्कीम मिडिल क्लास लोगों के लिए काफी खास साबित हो रही है। इसमें ये लोग अपना पैसा आसानी से निवेश कर सकते हैं। इसमें सिर्फ आपको छोटी सी सेविंग करनी होती है। इसके बाद मैच्योरिट पर फिक्स रकम ब्याज के साथ में मिल जाती है। आरडी को आम लोगों के बीच में काफी पसंद किया जाता है।


 

National

Politics