Sarkari Naukri: टीजीटी समेत 400 से ज्यादा पदों पर निकली सरकारी नौकरी, आज है आवेदन की लास्ट डेट

 | 
Sarkari Naukri: टीजीटी समेत 400 से ज्यादा पदों पर निकली सरकारी नौकरी, आज है आवेदन की लास्ट डेट

Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है। हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने लाइनमैन, टीजीटी समते 447 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इन भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरु हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आज आवेदन की आखिरी तारीख है।

अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता क्या है?
इस भर्ती के तहत, सभी पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता तय की गई है. जैसे कि असिस्टेंट लाइनमैन पद के लिए उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए. साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई कोर्स भी होना चाहिए. वहीं टीजीटी पद के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से बीपीएड या डीपीएड की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही एचटीईटी या एसटीईटी पास होना जरूरी है.

उम्र सीमा क्या है?
इन पदों पर अप्लाई करने के लिए सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग उम्र सीमा तय की गई है, जिसकी पूरी जानकारी नीचे है-

जनरल वर्ग- 42
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग- 42
ओबीसी वर्ग- 47
एससी वर्ग- 47
एसटी वर्ग-  47
दिव्यांग वर्ग- 52

भर्ती प्रक्रिया क्या है?
इन पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित एग्जाम के जरिए किया जाएगा. इसमें फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट भी शामिल है. भर्ती से जुडी तमाम जानकारी के लिए दिए गए ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें- Notification

अप्लाई करने के लिए दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें-
आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर जाएं.
वहां होम पेज पर मौजूद HSSC Recruitment 2024 लिंक पर क्लिक करें.
वहां मांगी जाने वाली तमाम जानकारी को आराम से भरें.
मांगी जाने वाली डॉक्यूमेंट्स की स्कैन की गई कॉपी को अपलोड करें.
आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए तय किए गए आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें.
आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अपना एप्लिकेशन फॉर्म अपने पास रख लें.


 

National

Politics