Sapna choudhary: सपना चौधरी का धमाकेदार डांस देख स्टेज पर चढा़ ताऊ, मच गया बवाल, देखें वीडियो

 | 
Sapna choudhary: सपना चौधरी का धमाकेदार डांस देख स्टेज पर चढा़ ताऊ, मच गया बवाल, देखें वीडियो

Sapna choudhary: सपना चौधरी का डांस देखने के लिए लाखों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है। सपना हरियाणा में ही नहीं बल्कि पूरे देश में मशहूर है। अपने डांसिग मूव्स से सपना लोगों का दिल लूट लेती है। इन दिनों सपना का एक डांस वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है।

 सपना का एक ऐसा ही लाइव स्‍टेज डांस वीडियो है हरियाणा के कान्‍हावास से, जहां साल 2017 में इस हसीना ने अपने ठुमकों से पूरा मजमा लूट लिया था।

सपना का यह डांस वीडियो 'सोनोटेक रागनी' चैनल ने साल 2022 में शेयर किया है। इसमें सपना का डांस कितना बेहतरीन है, इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि दो साल में ही इसे 5.8 म‍िल‍ियन से अध‍िक बार देखा जा चुका है। इसमें सपना चौधरी राज मवार के मशहूर गाने 'तेरी नचाई नाचू' पर बेहतरीन परफॉर्मेंस दे रही हैं।

कान्‍हावास में यह रागनी महाश‍िवरात्र‍ि मेले के उपलक्ष्‍य में आयोजित की गई थी। हरे और चटख गुलाबी रंग के सलवार सूट में जहां सपना चौधरी का अंदाज देखने लायक है, वहीं कार्यक्रम में एक और बात गौर करने लायक है। जिस स्‍टेज पर सपना चौधरी डांस कर रही हैं, उसी पर सफेद कुर्ता-पजामा में दो ताऊ भी बैठे हैं। दिलचस्‍प है कि दोनों सपना का एकटक घूरे जा रहे हैं, वो भी तब तक, जब तक कि पूरा कार्यक्रम खत्‍म नहीं हो जाता है। यह सब कुछ ऐसा है कि इस डांस वीडियो को देखते हुए आप बिना उन पर गौर किए नहीं हर पाएंगे।


 

National

Politics