संतोष एकेडमी की छात्रा ने लहराया परचम, प्रख्या के सम्मान समारोह में बादली पहुंची आशा हुड्डा व विधायक कुलदीप वत्स ने दिया आशीर्वाद
बादली में स्थित संतोष एकेडमी की छात्रा प्रख्या ने यूपीएससी की परीक्षा में 584 वीं रैंक लेकर अपने झज्जर जिले का नाम रोशन किया।
प्रख्या की झलक पाने को मोहताज हुए ग्रामीण, बादली में दर्जनों जगह हुआ भव्य स्वागत
बादली न्यूज:-
बादली में स्थित संतोष एकेडमी की छात्रा प्रख्या ने यूपीएससी की परीक्षा में 584 वीं रैंक लेकर अपने झज्जर जिले का नाम रोशन किया। प्रख्या के सम्मान के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन भी गुलिया परिवार की ओर आयोजित किया गया। जिसमें क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने पहुंचकर अपनी बेटी को आशीर्वाद दिया और उज्जवल भविष्य की कामना की।
ग्रामीणों की और दिल्ली ढ़ासा बार्डर से बादली तक डीजे व ढोल नगाड़ों के साथ अपनी बेटी प्रख्या को लाया गया। जिसको तीन किलोमीटर के दायरे में दर्जनों जगह फुल मालाओं व नोटों की माला के साथ भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र सिंह हुड्डा की पत्नी आशा हुड्डा व बादली विधायक कुलदीप वत्स के अलावा समाजसेवी अजीत उर्फ जीते ठेकेदार के अन्य कार्यकर्ता भी कार्यक्रम में शामिल रहे।
यूपीएससी की परीक्षा में 584 वीं रैंक लेकर सबसे पहले अपने गांव पैतृक बादली में पहुंची। प्रख्या सबसे पहले संतोष एकेडमी में आने गुरू जनों का आशीर्वाद लेने पहुंची तो सभी ने अपनी बेटी का आंखों पर बिठाकर भव्य स्वागत किया। एकेडमी में पहुंचने पर उन्होंने रिबन काटकर प्रवेश किया और छात्र छात्राओं से रूबरू होकर उनके साथ अपने विचार साझा किए और कहा आगे बढ़ने के लिए हमेशा मेहनत व माता पिता के साथ गुरू जनों का आशीर्वाद होना जरूरी है।
उन्होंने मिडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए कहा आज के समय ऐसा कोई काम नहीं जो न किया जा सकें। युवा होने के नाते सभी को नशे व अन्य कामों के प्रति कोई ऐसा कदम न उठाए जिससे आपके माता पिता व क्षैत्र को परेशानियां का सामना करना करना पड़े। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पहुंची आशा हुड्डा ने भी अपनी बेटी को आशीर्वाद दिया और कहा आज किसी भी क्षेत्र में बेटियां पीछे नहीं है। कार्यक्रम में पहुंचे गणमान्य लोगों का अन्नु तन्या ने तिलक लगाकर स्वागत किया।
स्वागत के बाद आज की मुख्य अतिथि प्रख्या ने दीय प्रज्जवलित किया तथा भावी छात्र छात्राओं की जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर एकेडमी संचालक अशोक गुलिया ने बताया कि इस सफलता से पहले भी 2019 में एकेडमी की छात्रा मुस्कान भारद्वाज में HBSE की बोर्ड परीक्षा में 12 वी में हरियाणा में प्रथम स्थान प्राप्त किया गया। उसके बाद मडिकल की सर्वोच्च परीक्षा नीट की परीक्षा उत्र्तीण की। एकडमी संचालक अशोक गुलिया ने मुख्य अतिथि प्रख्या 11000 11000/- का चेक भेट कर सम्मानित किया इस अवसर पर गांव के सभी गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
कार्यक्रम में, गुलिया खाप के प्रधान विनोद गुलिया, अजीत उर्फ जीते ठेकेदार, मास्टर रणबीर गुलिया, बेदन ठेकेदार, दयानंद ठेकेदार, जिले सिंह छैजिया, बलबीर नंबरदार, प्रहलाद, रामपत, खजान सैनी, संजय कबलाना, होशियार सिंह दरियापुर, अमित कुमार छनपाड़िया, अरविंद गुलिया, शोकी, रामभक्त, मनराज गुलिया लाडपुर, सुमित, सोमबीर उर्फ बोड़ी, लीलू थानेदार, संत मास्टर, संजीत कबलाना के अलावा अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।