Sainik School Bharti : सैनिक स्कूल में शिक्षक समेत कई पदों पर निकली भर्ती, इस लिंक से करें आवेदन

 | 
Sainik School Bharti : सैनिक स्कूल में शिक्षक समेत कई पदों पर निकली भर्ती, इस लिंक से करें आवेदन

Sainik School Bharti : सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। बिहार के गोपालगंज स्थित सैनिक स्कूल में पीजीटी, काउंसल, नर्सिंग सिस्टर समते कई पदों पर बंपर भर्ती निकली है। यह भर्ती कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर होगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ssgopalganj.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन फॉर्म भरकर जरूरी दस्तावेजों के साथ इस पते पर भेजना है- प्रिंसिपल, सैनिक स्कूल गोपालगंज, पीओ हथवा, गोपालगंज जिला (बिहार), पिन-841436. आवेदन फॉर्म इस पते पर 30 मई तक पहुंच जाना चाहिए. आवेदन के साथ 500 रुपये का डिमांड ड्रॉफ्ट भीर भेजना होगा. एससी और एसटी कैटेगरी के उम्मीदवार को 400 रुपये का डीडी भेजना है. यह प्रिंसिपल, सैनिक स्कूल गोपालगंज के फेवर में होना चाहिए और एसबीआई, नरैनिया ब्रांच (कोड-09212), गोपालगंज जिला (बिहार) पर पेयबल होना चाहिए.

सैनिक स्कूल गोपालगंज में वैकेंसी, योग्यता और सैलरी

पीजीटी- दो वर्षीय इंटीग्रेटेड पीजी MSc कोर्स या केमिस्ट्री में मास्टर डिग्री 50% अंक के साथ. साथ ही बीएड और हिंदी व अंग्रेजी मीडियम में पढ़ाने की दक्षता.

सैलरी- 50 हजार रुपये महीने.
आयु-21 से 40 साल.

काउंसलर- साइकोलॉजी में एमए/एमएससी. गाइडेंस एवं काउंसलिंग में एक साल का डिप्लोमा.
सैलरी-45 हजार रुपये महीने.
उम्र- 26 से 45 साल.

नर्सिंग सिस्टर (महिला)- नर्सिंग डिप्लोमा/डिग्री. जनरल नर्सिंग व मिडवाइफ.
वेतन-25500 रुपये महीने.
आयु सीमा-18 से 50 साल.

लैब असिस्टेंट (फिजिक्स)- इंटरमीडिएट साइंस स्ट्रीम से पास होना चाहिए.
वेतन- 28 हजार रुपये महीने.
आयु सीमा-21 से 35 साल.

पीईएम/पीटीआई कम मैट्रोन (महिला)- 10वीं पास.
वेतन- 30 हजार रुपये महीने.
आयु-18 से 50 साल.

चयन प्रक्रिया

सैनिक स्कूल गोपालगंज में निकली भर्ती में उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर होगा. योग्यता के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.


 

National

Politics