RC Upadhyay: RC उपाध्याय की डांस देख स्टेज पर चढ़ा बूढ़ा, करने लगा ऐसी हरकत, देखें पूरा वीडियो

 | 
RC Upadhyay: RC उपाध्याय की डांस देख स्टेज पर चढ़ा बूढ़ा, करने लगा ऐसी हरकत, देखें पूरा वीडियो

RC Upadhyay: जब भी हरियाणवी डांसर्स का जिक्र होता है तो सपना चौधरी का नाम सबसे पहले आता है। लेकिन कई ऐसी डांसर भी है जो सपना चौधरी को कड़ी टक्कर दे रही है। इन डांसर में आरसी उपाध्याय का नाम भी शामिल है। आरसी के स्टेज पर आते ही  लोगों की धड़कने तेज हो जाती है।

आरसी उपाध्यायन का ये गाना ‘मैंने सुना तू बेली हो गया’ यूट्यूब पर खूब देखा गया है. लोग इस गाने को सिर्फ आरसी की वजह से नहीं बल्कि चाचा जी की वजह से भी पसंद कर रहे हैं. आरसी उपाध्याय जैसे ही स्टेज पर डांस करने लगे तभी किसी ने उनके चाचा को उकसा दिया और फिर दर्शकों ने मिलकर ऐसा हंगामा मचाया कि दर्शक देखते रह गए.

इस गाने में चाचा जी ने भी महफिल लूट ली है. चाचा आरसी के साथ तालमेल बिठाने में कभी असफल नहीं हुए। हरियाणा के इस रागिनी कार्यक्रम में दर्शकों की भीड़ में से लोग आगे आए और आरसी को पैसे देने लगे. आरसी डांस करते हुए नोट संभालते भी नजर आए, लेकिन यूट्यूब दर्शकों की नजरें अंकल पर ही टिकी रहीं.


 

National

Politics