पापा और बेटी मिलकर करेंगे यह काम, खाई कसमें
अपने भारत देश को ट्रक फ्री करवाना पहला सपना -हनीप्रीत
पैरोल पर है राम रहीम
वीडियो जारी कर प्रेमियों को बताई केंचुआ खाद बनाने की विधि
Kharikhari News Desk : राम रहीम और उनकी शिष्या हनीप्रीत ने एक बार फिर कसमें खाई है। कसमें साथ रहने की नहीं,कसमें साथ मर मिटने की नहीं, कसमें एक दूसरे के लिए कुछ कर गुजरने की नहीं, बल्कि यह कसम देश को ड्रग फ्री करवाने की कसमें है। राम रहीम ने गणतंत्र दिवस के मौके पर एक वीडियो जारी किया जिसमें दोनों कसमें खाते नजर आ रहे हैं।
वीडियो जारी कर दिया संदेश:
गौरतलब है कि राम रहीम इन दिनों पैरोल पर हैं। राम रहीम ने एक वीडियो जारी कर कहा कि हम कसम लेते हैं कि भारत देश को नशे से मुक्त करवाएंगे। राम रहीम ने अपने प्रेमियों को भी इस मुहिम में जुड़ने का आवाहन किया है ताकि कोई भी इस देश को गंदा ना कह सके।
हनीप्रीत ने भी खाई कसम:
राम रहीम के साथ ही उनकी मुख्य शिष्य और मुंह बोली बेटी हनीप्रीत ने भी कसम खाई है। कसम खाते हुए वे कहती हैं कि पापा ने कसम खाई है मैं भी कसम खाती हूं कि अपने भारत देश को द्रव फ्री करवाने के लिए पापा का पूरा साथ दूंगी।
जेल से बाहर रहकर राम रहीम कर रहे यह काम:
राम रहीम अब केंचुआ खाद एक्सपोर्ट बन गए हैं। जेल से बाहर आते ही उन्होंने वीडियो के माध्यम से अपने प्रेमियों को केंचुआ खाद बनाने की विधियां बताई। राम रहीम ने कहा कि यह खाद कमाल का असर दिखाती है उस दिन जो बोतल दिखाई थी उसमें हमने केंचुआ खाद ही डाली थी।