PMJDY: अगर आपको भी चाहिए हर महीने हजार रुपए! तो इस सरकारी योजना के लिए करें आवेदन

 | 
PMJDY: अगर आपको भी चाहिए हर महीने हजार रुपए! तो इस सरकारी योजना के लिए करें आवेदन

प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) भारत सरकार की एक वित्तीय समावेशन योजना है, जिसे 28 अगस्त 2014 को लॉन्च किया गया था। इसका उद्देश्य देश के हर नागरिक को बैंकिंग सेवाओं से जोड़ना है, खासकर उन लोगों को जो अब तक बैंकिंग सुविधाओं से वंचित थे।

मुख्य विशेषताएँ:

1. बिना किसी न्यूनतम बैलेंस के जीरो बैलेंस खाता


2. रुपे डेबिट कार्ड की सुविधा


3. ₹10,000 तक की ओवरड्राफ्ट सुविधा (खाते के सक्रिय रहने और लेन-देन के आधार पर)


4. ₹2 लाख तक का दुर्घटना बीमा


5. ₹30,000 तक का जीवन बीमा (यदि खाता 28 अगस्त 2014 से 31 जनवरी 2015 के बीच खोला गया हो)


6. डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर (DBT) के तहत सरकारी योजनाओं का पैसा सीधे खाते में


7. बचत खाता खोलने की सुविधा, जिसमें ब्याज मिलता है


8. पेंशन, बीमा और अन्य सरकारी लाभों से जुड़ने का अवसर

कैसे खोलें जन धन खाता?

किसी भी सरकारी या निजी बैंक में जाकर

आवश्यक दस्तावेज: आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस या कोई अन्य पहचान पत्र


यह योजना गरीब और निम्न आय वर्ग के लोगों को बैंकिंग प्रणाली से जोड़ने और आर्थिक सुरक्षा देने के लिए बहुत लाभदायक साबित हुई है।

National

Politics