Oppo Find N3 Flip : कौड़ियों के दाम मिल रहा OPPO Flip स्मार्टफोन, हाथ से न जानें दे डील

 | 
Oppo Find N3 Flip : कौड़ियों के दाम मिल रहा  OPPO Flip स्मार्टफोन, हाथ से न जानें दे डील

Oppo Find N3 Flip : अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर Big Saving Days Sale 2024 चल रही है। इस सेल में आपको आधे से भी कम रेट पर OPPO Find N3 Flip फोल्डेबल फोन खरीद सकते हैं। 

Oppo Find N3 Flip ऐसे खरीदें सस्ते में
दरअसल, आप कस्टमर्स को ओप्पो का ये फ्लिप हैंडसेट फ्लिपकार्ट पर 94,999 रुपये में लिस्टेड किया गया है। जिसपर कंपनी ने एक Buy More, Save More ऑफर पेश किया है।

इसके जरिए आप इस फोन पर 45,000 रुपये बचा सकते हैं। यानी इस हैंडसेट की कीमत कम होकर 49,999 रुपये हो जाती है। इसके अलावा अगर आपको एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ मिल रहा है।

Oppo Find N3 Flip के स्पेसिफिकेशन हैं एकदम मस्त
– ओप्पो के इस फोन में आपको 7.82 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलता है।
–  जो रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज स्पोर्ट का दिया है।
– वहीं ये 2268 x 2440 पिक्सल रेजोल्यूशन में उपलब्ध हैं।
– इसके साथ ही ये मोबाइल एंड्रॉइड 13 के आधार पर रन करती है जो टच सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज में है।
– प्रोसेसर के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 का प्रोसेसर दिया है।
– इसमें आपको 16 जीबी की रैम मिलती है जिसे 12 जीबी तक एक्सपैंड किया जा सकता है। वहीं इसमें 512 जीबी की स्टोरेज भी दी गई है।

जानें इसका कैमरा – बैटरी
– फोटोग्राफी के लिए इसमें आपको ट्रिपल रियर कैमरा का सेटअप दिया है। जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वहीं इसमें दूसरा कैमरा 48 मेगापिक्सल का और तीसरा 48 मेगापिक्सल का दिया है।
– वहीं फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए दो कैमरा दिया है पहला 20 मेगापिक्सल और दूसरा 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया  है।
– बैटरी बैकअप के लिए इस डिवाइस में 4805mAh की बैटरी दी गई है, जो 67W के SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट में उपलब्ध है।


 

National

Politics