Namo Bharat Train: जून में दिल्ली से मेरठ तक चलेगी नमो भारत ट्रेन, तीन चरणों में होगी संचालित

सबकुछ ठीक रहा तो जून माह में दिल्ली से मेरठ के मोदीपुरम तक नमो भारत ट्रेन चलने लगेगी। इसके लिए एनसीआरटीसी की ओर से तैयारियां तेजी से चल रही हैं। मेरठ में नमो भारत और मेरठ मेट्रो का संचालन तीन चरणों में किया जाएगा। इसके लिए मेरठ साउथ से मेरठ के मोदीपुरम के बीच 23 किलोमीटर के कॉरिडोर पर अंतिम चरण में काम चल रहा है।
तीन चरणों में होगा संचालन
संचालन तीन चरणों में किया जाएगा। पहले चरण के तहत मेरठ साउथ से शताब्दीनगर, दूसरे में शताब्दीनगर से बेगमपुल और तीसरे में बेगमपुल से मोदीपुरम तक नमो भारत और मेरठ मेट्रो का संचालन किया जाएगा। पहला चरण मार्च के अंत तक शताब्दीनगर, दूसरा अप्रैल-मई में बेगमपुल और तीसरा जून के अंत में मोदीपुरम तक पूरा हो जाएगा। कॉरिडोर पर मेरठ के मोदीपुरम से दिल्ली के सराय काले खां तक 82 किलोमीटर का सफर 50 मिनट में पूरा होगा।
मेरठ में होंगे 13 स्टेशन
मेरठ में रैपिड रेल कॉरिडोर में बेगमपुल के अलावा मेरठ सेंट्रल और भैंसाली को अंडरग्राउंड स्टेशन बनाया गया है, लेकिन यहां सिर्फ मेरठ मेट्रो ही उपलब्ध होगी। वहीं, नमो भारत और मेरठ मेट्रो की सुविधा सिर्फ मेरठ साउथ, शताब्दी नगर, बेगमपुल और मोदीपुरम स्टेशन पर ही उपलब्ध होगी। इसके लिए 23 किलोमीटर के सेक्शन में कुल 13 स्टेशन बनाए जा रहे हैं।