Nagpuri Cooler: गर्मियों में AC जैसी ठंडक देगा ये नागपुरी कूलर, 5 मिनट में बर्फ जैसा हो जाएगा कमरा

 | 
Nagpuri Cooler: गर्मियों में AC जैसी ठंडक देगा ये नागपुरी कूलर, 5 मिनट में बर्फ जैसा हो जाएगा कमरा

Nagpuri Cooler: अप्रैल महीने में पसीना छुड़ा देने वाली गर्मी पड़ रही है। इस गर्मी से छुटकारा पाने के लिए कूलर की जरुरत पड़ती है। अगर आपके कूलर की कूलिंग कम हो गई है तो हम आपको कूलिंग बढ़ाने का तरीका बताने वाले हैं। 

कूलर लिक्विड का करें इस्तेमाल

मार्केट में आजकल कूलर लिक्विड मौजूद है जिसका इस्तेमाल करने के बाद कूलर के ऊपर वाले हिस्से में जमी हुई गंदगी पूरी तरह से साफ हो जाती है और कहीं पर पानी रुकता नहीं है जिससे कूलर अच्छी तरह से ठंडक प्रदान करता है.

नया पंप इस्तेमाल करना

कूलर के लिए मार्केट में जो पंप उपलब्ध है उसकी लाइफ 1 साल की रहती है और आप अगर लगातार ऐसे इस्तेमाल करते रहते हैं तो इससे ठीक तरह से पानी की सप्लाई नहीं हो पाती है और कॉलिंग नहीं होती है ऐसे में आपको इसे बदल देना चाहिए.

मेन फैन की सर्विसिंग या रिप्लेसिंग  

कूलर का जो सबसे जरूरी पंखा होता है अगर आप उसकी सर्विसिंग नहीं करवाते हैं तो फिर चाहे कूलर कितना भी अच्छा क्यों ना हो यह ठीक तरह से ठंडक नहीं प्रदान करेगा ऐसे में आपको हर सीजन में इसकी सर्विसिंग जरूर करवानी चाहिए.

वायरिंग 

आपको हमेशा अपने कूलर की वायरिंग की जांच करवानी चाहिए क्योंकि इसकी वजह से भी कूलिंग प्रभावित हो सकती है. हमेशा कूलर के लिए अच्छी क्वालिटी की वायरिंग का इस्तेमाल करना चाहिए इससे कूलर की लाइफ बढ़ जाती है.

वाटर प्रूफिंग का इस्तेमाल

अगर आपके कूलर में किसी तरह का डैमेज मौजूद है जिसकी वजह से इसलिए भरा हुआ पानी लीक करता रहता है तो आपको सबसे पहले मार्केट में मौजूद किसी अच्छे वाटर प्रूफ मेटीरियल का इस्तेमाल करते इसके लीकेज को कवर करना चाहिए.


 

National

Politics