Muskan Baby Dance Video: काला टाइट सूट पहन Muskan Baby ने ढाया कहर, बोल्ड मूव्स देख छूटे लोगों के पसीने

 | 
Muskan Baby Dance Video: काला टाइट सूट पहन Muskan Baby ने ढाया कहर, बोल्ड मूव्स देख छूटे लोगों के पसीने

Muskan Baby Dance Video: मुस्कान बेबी(Muskan Baby) को लाखों लोग पसंद करते हैं। हरियाणवी डांसर्स में मुस्कान बेबी(Muskan Baby) का नाम भी शामिल है। जब भी मुस्कान(Muskan Baby) स्टेज पर डांस करने के लिए आती है लाखों की भीड़ उमड़ पड़ती है। मुस्कान बेबी (Muskan Baby)का एक डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं।

मुस्कान बेबी का बोल्ड डांस मूव्स
वहीं इंटरनेट पर एक बार फिर मुस्कान बेबी का एक जबरदस्त डांस मूव्स आग लगा रहा है। जिसे देखने के बाद कोई भी इनका फैन हो जाएं। जो इनका वीडियो वायरल (Haryanvi Dancers Viral Video) हो रहा है, उसमें डांसर एक हरियाणवी गाने पर ठुमके लगाते हुए शानदार मूव्स करती हुई नजर आ रही है।

मुस्कान बेबी जब भी स्टेज पर डांस करती है इनके फिगर और फुर्तीले डांस को देख दर्शक खूब शोर मचाने लगते है। जिस गाने पर डांसर मुस्कान बेबी धमाल मचा रही है उसका नाम ‘ghungroo’ (घुंघरू) है। जिसे आपने डीजे पर बजते हुए जरूर सुना होगा। ये एक एनर्जेटिक गाना हैं, जिसे सुनने के बाद हर कोई झूमने लग जाता है।

ब्लैक सूट में डांस करती दिखी मुस्कान बेबी
वायरल हो रहे इस हरियाणवी सॉन्ग वीडियो में मुस्कान बेबी ने ब्लैक कलर का सलवार सूट पहना हुआ हैं। जिसे इस अवतार में देख लाखों करोड़ो लोगों की धड़कने तेजी से धड़क रही है। इस वीडियो में डांसर अपने क्लीवेज को शो कर दर्शको को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। जिसे देख वहां मौजूद दर्शक भी इनपर खूब नोट बरसा रहे है।

डांस देख दर्शक हुए मदहोश
आपको बता दें कि यूट्यूब पर छा रहा ये वीडियो एक गांव का लग रहा है। आप इस वीडियो को ‘Pandit Rohtash Official’ नाम के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं, जहां इसे बीते साल 2023 में अपलोड किया गया है। जिसपर अच्छे खासे व्यूज और लाइक्स भी देखने को मिल रहे है। वीडियो में देखा जा सकता है कैसे इनका डांस देखने के लिए भारी भीड़ लगी हुई है और लोग इनके डांस की विडियोज बना रहे है।


 

National

Politics