Muskan Baby Dance: मुस्कान बेबी ने कमरतोड़ डांस से लूटी महिफल, डांस देख बेकाबू हुई भीड़
Muskan Baby Dance: हरियाणवी डांसर मुस्कान बेबी के लटके-झटके देख लाखों लोग दीवाने हो जाते हैं। मुस्कान बेबी के ठुमके देख हजारों की भीड़ बेकाबू हो जाती है। उन दिनों मुस्कान बेबी का डांस वीडियो धूम मचा रहा है। इस वीडियो में मुस्कान बेबी ताबड़तोड़ डांस करती नजर आ रही है।
इस वीडियो को स्पेशल रागनी स्टूडियो ने दो साल पहले शेयर किया था। वीडियो में मुस्कान बेबी सफेद रंग के सलावार सूट पर काले रंग का दुपट्टा लिए हुए नजर आ रही हैं। वह मंच पर हैं और चारों ओर गांव के बड़े-बूढ़ों से लेकर बच्चे और जवान सब बैठे हुए हैं। होली मिलन समारोह का मौका है और होली के गीत बज रहे हैं।
मुस्कान बेबी इस वीडियो हरियाणवी होली लोक गीत 'री आया होली का त्योहार मैने रंग ला लेन दे' पर डांस कर रही हैं। इस दौरान उनकी फुर्ती और कमर की लचक देखने लायक है। होली के इस खास मौके पर मुस्कान बेबी का यह डांस वीडियो वाकई फैंस के लिए किसी सौगात से कम नहीं है। आपको यह डांस वीडियो कैसा लगा हमें जरूर बताइएगा।