Malaika Arora Hot Photos: मलाइका अरोड़ा अपने बॉयफ्रेंड संग इस हालत में आई नजर, देखते ही लोगों की नजरें हुई तेज

 | 
Malaika Arora Hot Photos: मलाइका अरोड़ा अपने बॉयफ्रेंड संग इस हालत में आई नजर, देखते ही लोगों की नजरें हुई तेज

Malaika Arora Hot Photos: मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर अपनी रिलेशनशिप के लिए आए दिन चर्चा में रहते हैं। इस कपल को जब भी कहीं स्पॉट किया जाता है, तो पपराजी तस्वीरें क्लिक करने में देर नहीं लगाते। 

इन फोटोज में एक ओर तो इनके बीच का मजबूत बॉन्ड रिफेक्ट होता दिखता है, तो दूसरी ओर इनका स्टाइलिश अंदाज भी कैप्चर हो जाता है। इस बार भी जब स्टार जोड़ा एक नामी रेस्ट्रॉन्ट के बाहर कैप्चर हुआ, तो उनके अटायर स्टाइल गोलस दे गए।

हालांकि, ये अलग बात है कि मलाइका के स्टाइल को अगर कोई ऐसा का ऐसा ही कॉपी करने की चाहत रखे, तो उसे तो शायद पर्सनल लोन ही लेना पड़ जाए। ऐसा हम यूं ही नहीं कह रहे हैं। 

मलाइका इस बार जिस पतलून में और जो पर्स कैरी करती दिखीं, उसकी ही कुल कीमत इतनी है कि कोई इंसान आराम से यूरोप ट्रिप मार ले। चलिए आपको भी दिखाते हैं, मलाइका की ये सुपर एक्सपेंसिव चीजें। (सभी तस्वीरें: योगेन शाह)

मलाइका ने डेट नाइट के लिए वाइट टॉप के साथ जो लाइट पिंक कलर का ट्राउजर पहना था, वो भले ही दिखने में सिंपल हो लेकिन इसकी कीमत शॉक देने लायक है। इंटरनेट पर दी गई जानकारी के मुताबिक इटैलियन लग्जरी लेबल के इन बॉटम्स की प्राइस 2,350 डॉलर है, जिसे भारतीय मुद्रा में बदला जाए तो ये राशि 1,94,433 रुपये होती है।

मलाइका का ये छोटू सा दिखने वाला बैग गोयार्ड का साइगॉन मिनी बैग है, जिसे लेदर फ्लैप और गोयार्डिन कैनवास से बनाया गया है। इस बैग की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए इसमें वुडेन टॉप हैंडल दिया गया है साथ ही इसे स्लिंग बैग की तरह कैरी करने के लिए रिमूवेबल स्ट्रैप भी दी गई है। आपको जानकर हैरीनी होगी कि इस बैग की कीमत 3,395 डॉलर है, जो भारत में 2,80,887 रुपये के बराबर है।

दबंग की मुन्नी उर्फ मलाइका ने फुटवेअर में अपने टॉप से मैच करते हुए वाइट रंग के गूची प्लेटफार्म म्यूल्स पहने थे। फ्लूटेड ब्लॉक हील्स के सोल पर सिल्वर-टोन की मोतियों से खूबसूरत फिनिशिंग टच जोड़ा गया था। चौड़े स्ट्रैप वाली इस गॉरजस लुकिंग हील्स की प्राइस इंडियन करेंसी में करीब 76,784 रुपये है।

National

Politics