हरियाणा विधानसभा से बाहर निकले जेजेपी और निर्दलीय विधायक, जानिये क्या चल रहा है अंदर ?
BREAKING NEWS
चंडीगढ़ - जेजेपी और निर्दलीय विधायकों की बैठक
जेजेपी के पांच और 4 निर्दलीय विधायक कर रहे हैं बैठक।
BREAKING NEWS
नायब सैनी को हम बधाई देते हैं -गीता भुक्कल
सरकार पूरी तरह से विफ़ल है -गीता भुक्कल
हमारे कर्मचारी धक्के खा रहे हैं -गीता भुक्कल
सीएम भलाई का काम करेंगे, तो हमारा समर्थन होगा - गीता भुक्कल
प्रदेश में हर वर्ग परेशान है-गीता भुक्कल
हरियाणा विधानसभा विशेष सत्र की कार्यवाही जारी
नीरज शर्मा सदन में बोल रहे थे निर्दलियों में नयनपाल रावत,गोपाल कांडा,धर्मपाल गोंदर,गोलन को मंत्री बनाने कि बात अपने अंदाज में कहते हुए बेचारा कह दिया
इस शब्द पर नयनपाल रावत ने आपत्ती जताई,शर्मा ने शब्द वापस लिए
लेकिन नयनपाल रावत ने कहा ये हुड्डा कि सरकार नहीं जहां हजका के विधायक खरीदकर सरकार बनाई थी
इस बात पर सदन में विपक्ष के विधायक खडे हो गए हंगामे का माहौल बना
मंत्री कंवरपाल गुर्जर बोले पूरा हरियाणा जानता है इस बात में क्या संदेह है
भूपेन्द्र हुड्डा खडे हुए बोले ,लोग जानते है मै बोलकर पोल खोलूं अभी ?
स्पीकर ने मामला शांत कराया
हरियाणा विधानसभा विशेष सत्र की कार्यवाही जारी
रंजीत चौटाला ने कहा कि केंद्र सरकार के इस फैसले का स्वागत करता हूँ
अप्रैल में लोकसभा चुनाव आ रहा है इनकी टिकट लेने के लिए लोग तैयार नही है
सोनिया गांधी ने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया राहुल गांधी वायनाड से चुनाव लड़ने जा रहे है - रंजीत चौटाला
कांग्रेस ने किया विरोध रघुबीर क़ादियान ने कहा किसी पर कीचड़ उछालना अच्छी बात नही है
रंजीत चौटाला ने कहा कि अप्रैल में मेंडेट मिलेगा जिसमें पता लग जाएगा कौन कहाँ खड़ा है।
-------------------------------------
राव दान सिंह ने कहा कि या दल बदल की स्तिथि हो या अन्य स्तिथी तब हम मान सकते है विश्वास मत लाने का फैसला
11 मार्च को प्रधानमंत्री ने काफी सराहना की थी उसके बाद अचानक स्तिथी बदली इसके पीछे कुछ कारण जरूर रहे होंगे
राव दान सिंह ने कहा कि बीजेपी ने पहले भी 4 जगह ऐसा बदलाव देखा है ,
जेजेपी के साथ गठबंधन तोड़ने के पीछे की मंशा क्या है इसको भी जनता जानती है
अब मुख्यमंत्री बदले या गठबंधन तोड़े वो जादू नही चलने वाला
राव दान सिंह ने कहा कि इस विश्वाश मत का विरोध करता हूँ
इसका सीक्रेट बैलेट पर चुनाव करवाया जाए।
-------------------------------------
नीरज शर्मा ने कहा कि नए मुख्यमंत्री ने शपथ ली है उन्हें बधाई देता हूँ
नीरज शर्मा ने कहा कि निर्दलीय विधायको को मंन्त्री बनने की उम्मीद जरूर होगी
उन्हें शेर बनाना उनको शेरू ना बना देना
नयन पाल रावत ने कहा हजकां के विधायक पैसे देकर खरीदे थे ये हुड्डा साहब की सरकार नही है हमने स्वेच्छा से समर्थन दिया है
-------------------------------------
निर्दलीय विधायक नयन पाल रावत ने कहा विश्वास पस्ताव के पक्ष में बोलने के लिए खड़ा हूँ
पूर्व मुख्यमंत्री ने 9 साल गरीब व किसान को आगे बढ़ाने का काम किया
माननीय मोदी जी , मनोहर जी और अब नायाब जी जिस तरिके से देश व प्रदेश को आगे लेकर जा रहे है तीसरी बार फिर सरकार बनेगी
-------------------------------------
कैबिनेट मंत्री मूलचन्द शर्मा ने कहा कि निष्पक्ष तौर नोकरियाँ देने की परिपाटी हमने शुरू की थी
मूलचन्द शर्मा ने कहा कि जो काम मनोहर जी के नेतृत्व में हुए हम सब उनको आगे लेकर जाएंगे
हरियाणा विधानसभा विशेष सत्र की कार्यवाही जारी
नीरज शर्मा सदन में बोल रहे थे निर्दलियों में नयनपाल रावत,गोपाल कांडा,धर्मपाल गोंदर,गोलन को मंत्री बनाने कि बात अपने अंदाज में कहते हुए बेचारा कह दिया
इस शब्द पर नयनपाल रावत ने आपत्ती जताई,शर्मा ने शब्द वापस लिए
लेकिन नयनपाल रावत ने कहा ये हुड्डा कि सरकार नहीं जहां हजका के विधायक खरीदकर सरकार बनाई थी
इस बात पर सदन में विपक्ष के विधायक खडे हो गए हंगामे का माहौल बना
मंत्री कंवरपाल गुर्जर बोले पूरा हरियाणा जानता है इस बात में क्या संदेह है
भूपेन्द्र हुड्डा खडे हुए बोले ,लोग जानते है मै बोलकर पोल खोलूं अभी ?
स्पीकर ने मामला शांत कराया
---------------------------------------
कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि इस प्रदेश में ऐसा भी हुआ जब राज्यपाल ने एक महीने का समय सरकार बनाने के लिए दिया था
ऐसा त्याग केवल भाजपा में हो सकता है मनोहर जी जैसे व्यक्ति त्याग कर सकते है
कंवरपाल गुर्जर ने कहा हमारे समय मे जो किसान आंदोलन हुआ उसमें पूरा सम्मान दिया , आप अपने 10 साल का रिकॉर्ड निकालकर देख लें
किसान के कल्याण के लिए काम कर रहे 9 साल में किसी किसान ने आलू या टमाटर सड़क पर नही गिराए
हमारी सरकार ने कहा था जहां पानी का लेवल नीचे चला गया वहां धान ना उगाएं
1 लाख एकड़ से ज्यादा किसानो ने मान लिया
आपके सरकार में 27000 करोड़ के घाटे में बिजली निगम था आज फायदे में चल रही है
आज पेंशन खुद बन रही है , सरपंच को भी जानकारी नही है किसका पिला कार्ड बन चुका है
हरियाणा एक हरियाणवी एक का जब नारा दिया तो हम भी इसे नारा समझ रहे थे - कंवरपाल
कंवरपाल ने कहा कि हमें विश्वश जरूर था कि मनोहर लाल ऐसा कर सकते है
आज मुख्यमंत्री ने इसे लोगों के मन मे बिठा दिया है
विपक्ष के विधायकों को भी कहा अपनी सड़क बना लें
आज जो मुख्यमंत्री बने है उन्होंने भी मनोहर जी के सानिध्य के शिक्षा दीक्षा ली है।
---------------------------------------
कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि इस प्रदेश में ऐसा भी हुआ जब राज्यपाल ने एक महीने का समय सरकार बनाने के लिए दिया था
ऐसा त्याग केवल भाजपा में हो सकता है मनोहर जी जैसे व्यक्ति त्याग कर सकते है
कंवरपाल गुर्जर ने कहा हमारे समय मे जो किसान आंदोलन हुआ उसमें पूरा सम्मान दिया , आप अपने 10 साल का रिकॉर्ड निकालकर देख लें
किसान के कल्याण के लिए काम कर रहे 9 साल में किसी किसान ने आलू या टमाटर सड़क पर नही गिराए
हमारी सरकार ने कहा था जहां पानी का लेवल नीचे चला गया वहां धान ना उगाएं
1 लाख एकड़ से ज्यादा किसानो ने मान लिया
आपके सरकार में 27000 करोड़ के घाटे में बिजली निगम था आज फायदे में चल रही है
आज पेंशन खुद बन रही है , सरपंच को भी जानकारी नही है किसका पिला कार्ड बन चुका है
हरियाणा एक हरियाणवी एक का जब नारा दिया तो हम भी इसे नारा समझ रहे थे - कंवरपाल
कंवरपाल ने कहा कि हमें विश्वश जरूर था कि मनोहर लाल ऐसा कर सकते है
आज मुख्यमंत्री ने इसे लोगों के मन मे बिठा दिया है
विपक्ष के विधायकों को भी कहा अपनी सड़क बना लें
आज जो मुख्यमंत्री बने है उन्होंने भी मनोहर जी के सानिध्य के शिक्षा दीक्षा ली है।
---------------------------------------
कांग्रेस के विधायक शमशेर सिंह गोगी ने कहा अगर सबकुछ अच्छा काम मनोहर जी ने किया तो गलत काम किसने किया मोदी जी ने ?
सरकारी कोठी पर लिखा संत कबीर कुटीर मगर इसके उलट भाई चारा तोड़ने का काम किया
शमशेर गोगी ने कहा कि भृष्टाचार की बडी बड़ी बातें हुईं मगर किसी की जांच नही हुई
गठबंधन भी टूट चुका है अब शराब घोटाले की रिपोर्ट दे दें ?
स्मार्ट सिटी के नाम पर 700 करोड़ के खुर्दबुर्द हुआ था इसपर डिप्टी सीएम ने ऑब्जेक्शन जताया था
शमशेर गोगी ने कहा कि ग्रीन बेल्ट में गलत तरीके से बीजेपी कार्यलय को रास्ता दे दिया गया इसपर मेरे सवाल का जवाब नही दिया
शमशेर गोगी ने कहा कि एक सांसद के आने से गड़बड़ हो गई अभी तो पूरे देश मे कई लोग कांग्रेस में शामिल होंगे
---------------------------------------
गीता भुक्कल ने कहा कि जब हम अविश्वास पस्ताव लाए तो हमारा मजाक उड़ाया
लेकिन खुद 15 दिनों के अंदर अंदर विश्वश प्राप्त करना पड़ा
फायदा लेने के लिए जेजेपी का समर्थन लिया गया
पिछले मंत्रिमंडल ने राजधर्म इन पालन नही किया
बहन बेटियों की इज्जत की बात को उठाना जहां गुनाह बन गया यह वही सदन है
शेड्यूल कास्ट व बैकवर्ड वर्ग को नोकरियो में आरक्षण नही मिला
गीतभुक्कल ने कहा कि मनरेगा के लिए धक्के खा रहे है लोग
त्याग मूर्ति है सोनिया गांधी जिनको लेकर यहां बात हुई
गीताभुक्कल ने कहा कल जिन 5 मंत्रियों ने शपथ ली उनमें से एक मंन्त्री ने शपथ के दौरान अपना नाम नही लिया इसकी जांच होनी चाहीये
हमारे सभी साथी अपनी अंतरात्मा की आवाज सुने कुर्सियां बदलने से बात नही होगी
सीक्रेट बैलेट के माध्यम से वोटिंग होनी चाहिये
हरियाणा विधानसभा की कार्यवाही जारी।
चण्डीगढ़ ब्रेकिंग- कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा ने कहा प्रदेश कर्ज में डूब गया है
बीबी बत्रा ने कहा प्रदेश की तरक्की की बात की जाती है जबकि वित्तीय स्थिति ख़राब है
बीबी बत्रा ने कहा जनता में रोष है ये फ्लॉप सरकार हैं
60 प्रतिशत लोग गरीबी रेखा से नीचे है -- बीबी बत्रा
मेडिकल कॉलेज सभी जिलों में बने नही जब चलेंगे तब पता लगेगा -- बीबी बत्रा
कानून व्यवस्था पूरी तरह से प्रदेश में खराब हैं
हरियाणा में क्राइम अगेंस्ट वीमेन बढा है -- बीबी बत्रा
बत्रा ने कहा पूर्व विधायक को गोली से छलनी कर दिया गया औऱ प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर नही है
निजी क्षेत्र में 75 फ़ीसदी स्थानीय युवाओ के रिजर्वेशन के अधिकार का क्या हुआ सरकार जवाब दें -- बीबी बत्रा
बीबी बत्रा ने कहा मुख्यमंत्री को विचार करना होगा युवा शक्ति को रोजगार कैसे मिले
बत्रा ने कहा विश्वास प्रस्ताव पर सीक्रेट वोटिंग होनी चाहिए।
--------------------------------------
असीम गोयल ने कहा कि युवा मोर्चा के समय से मैं नायाब सैनी जी के साथ काम करता रहा हूँ
, उनकी क्षमताओं को मैं जानता हूँ
कांग्रेस के लोग अपनी पार्टी और अपने अनुशासन के बारे में सोचना शुरू करें
--------------------------------------
चण्डीगढ़ ब्रेकिंग
सदन में विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा
बीजेपी विधायक महिपाल ढांडा ने कहा कांग्रेस ने 60 साल में एक ही नारा दिया कांग्रेस लाओ गरीबी हटाओ
कांग्रेस के राज में 1 लाख 20 हजार से अधिक आय वालों के बीपीएल परिवार काट दिए थे
मौजूदा सरकार ने इस आय को बढ़ाकर 1 लाख 80 हजार तक किया है
60 साल में कांग्रेस ने गरीब व्यक्ति के ईलाज की चिंता व्यक्त नही की थी लेकिन मनोहर लाल ने औऱ पीएम मोदी की योजना से आयुष्मान औऱ चिरायु कार्ड बनाए हैं-- महिपाल ढांडा
महिपाल ढांडा ने कहा 1 लाख 81 हजार से 3 लाख तक आय वाले परिवार को 1500 रुपये देने पर चिरायु कार्ड मिल रहा है
महिपाल ढांडा ने कहा सरकार ने वेलनेस सेंटर खोले हैं
कांग्रेस एक योजना बताए जो 60 साल ने किसान हित में बनाई गई-- महिपाल ढांडा
--------------------------------------
BREAKING NEWS
कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा ने कहा कि यह फेल सरकार रही है।
जितने घोटाला कि सरकार में हुए हैं उतने कभी नहीं हुए , यह सरकार घाटे की सरकार है
इस सरकार ने प्रदेश को घाटे में डुबो दिया है , हरियाणा के किसानों पर 1 लाख करोड़ का कर्जा है
हरियाणा के नागरिकों पर साढे 5 लाख करोड़ का कर्जा है
आज तक किसी सरकार में इतना कर्जा नहीं लिया , 60% से ज्यादा लोग गरीबी रेखा के नीचे रह रहे हैं
अगर प्रदेश की जनसंख्या 2 करोड़ 80 लाख है तो एक करोड़ 80 लाख लोग गरीबी रेखा से नीचे हैं
मेडिकल कॉलेज उपलब्धि नहीं है बल्कि बड़े बड़े हेल्थ इंस्टीट्यूट बनने चाहिए ताकि लोगों को सुविधाएं मिले
प्रदेश में कानून व्यवस्था का बुरा हाल है , कहीं पर गोलियां चलती हैं , पूर्व विधायक की हत्या कर दी जाती है , फिरोतियां मांगी जा रही है , महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं , एक मंत्री के खिलाफ एक महिला आरोप लगाती है उस पर कार्रवाई नहीं होती है
आपके विचार करना होगा यह सब बातें कैसे सुधरेगी , हम यह भी अनुरोध करते हैं कि विश्वास मत की वोटिंग सीक्रेट बैलेच पर होनी चाहिए
--------------------------------------
चंडीगढ़ ब्रेकिंग - कांग्रेस के सीनियर विधायक नीरज शर्मा ने मीडिया की बातचीत
बीजेपी की सरकार को बताया रावण, कहा आज तो सदन में विश्वास मत हासिल कर लेंगे लेकिन जनता आने वाले चुनाव में इनका साथ नही देगी
बीजेपी और जेजेपी के गठबंधन के अलग होने पर कहा ये ठगबंधन था और अलग नही हुआ
जेजेपी के विधायक सदन में आए और राष्ट्रीय गान सुनकर वापस हो गए
मनोहर लाल खट्टर के सीएम पद से हटाने पर बोले नीरज शर्मा कहा हमे तो उनके सीएम बनने पर ही समझ नही आया क्यू बनाया गया था
--------------------------------------
निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू का वक्तव्य
आज जनता परेशान हैं। कम उनका दर्द सुने। उसका निवारण होना चाहिए।
सरकार का गुणगान करने से उसे किस का भला नहीं होगा। आज प्रदेश का हर वर्ग अपने आप को ठगा और लूटा हुआ महसूस कर रहा है।
परसों माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारी सरकार के सरकार के मुखिया का बहुत तारीफ कर रहे थे।
लेकिन वहां जो प्रैक्टिकल रूप में उन्होंने देखकर उनके समझ में आ गया कि यह सरकार जनता के अनुरूप काम नहीं कर रही है।
आज प्रदेश में लूट भ्रष्टाचार का बोलबाला है।
निवेदन करता हूं लोगों की पीड़ाओं को समझते हुए मुख्यमंत्री उनके साथ न्याय करने का काम करें।
हम दिल से आपका साथ देंगे और आपको मैं शुभकामनाएं देते है।
--------------------------------------
चंडीगढ़ ब्रेकिंग
कांग्रेस के सीनियर विधायक नीरज शर्मा ने मीडिया की बातचीत
बीजेपी की सरकार को बताया रावण, कहा आज तो सदन में विश्वास मत हासिल कर लेंगे लेकिन जनता आने वाले चुनाव में इनका साथ नही देगी
बीजेपी और जेजेपी के गठबंधन के अलग होने पर कहा ये ठगबंधन था और अलग नही हुआ
जेजेपी के विधायक सदन में आए और राष्ट्रीय गान सुनकर वापस हो गए
मनोहर लाल खट्टर के सीएम पद से हटाने पर बोले नीरज शर्मा कहा हमे तो उनके सीएम बनने पर ही समझ नही आया क्यू बनाया गया था।