Indian Railway: सिर्फ इतने साल के बच्चे ट्रेन में कर सकते हैं Free यात्रा, नियम जानकर ही कराएं टिकट

 | 
Indian Railway: सिर्फ इतने साल के बच्चे ट्रेन में कर सकते हैं Free यात्रा, नियम जानकर ही कराएं टिकट

Indian Railway: रोजाना लाखों ट्रेन से सफर करते हैं। अगर आप भी फैमिली ट्रिप पर जाने के लिए ट्रेन से सफर करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। कई बार दो चार दिन पहले रिजर्वेशन की सीटें भी नहीं मिलती है जिससे परेशानी का सामना करना पड़ता है।

अगर आप कहीं ट्रेन से यात्रा की सोच रहे हैं बच्चे आपके साथ हैं तो पहले टिकट के नियम जान लें। नियमों के अभाव में आकर लोग बच्चों का भी पूरा टिकट करा लेते हैं, लेकिन आपको अब ऐसा नहीं करना होगा। अगर ऐसा करेंगे तो फिर दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, जिसे जानना आपके लिए बहुत ही जरूरी है। रेलवे के नियमानुसार, टिकट को उम्र वाइज डिवाइड किया गया है।

इतने उम्र तक बच्चों का नहीं लगता टिकट
रेलवे की ओर से बच्चों के टिकट को लेकर कुछ जरूरी नियम बना रखे हैं, जिन्हें जानकर आप ट्रिप के लिए टिकट कराएं। इससे यात्रियों को किसी तरह की परेशानी नहीं होने वाली है। क्या आपको पता है कि रेलवे ने बच्चों के टिकट को लेकर भी कड़े नियम बना रखे हैं, अगर आपको नहीं पता तो जरूर जान लीजिए, जिससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी।

रेलवे के नियमानुसार, जिन बच्चों की उम्र एक से चार साल है, उनका ट्रेन में कोई टिकट ही नहीं लगता। यहां तक कि ऐसे बच्चों के लिए किसी भी तरह का रिजर्वेशन टिकट भी नहीं लिया जाता है। इसलिए आप कहीं यात्रा करने जा रहे हैं तो बच्चे का टिकट बिल्कुल ना कराएं। आपका बच्चा साथ में ही यात्रा कर सकता है।

कब लगता आधा टिकट ?
इंडियन रेलवे के मुताबिक, आप कहीं फैमिली के साथ जून में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो बच्चे का टिकट कराने से पहले कुछ जरूरी बातें जान लें। अगर आपके बच्चे की उम्र 5 साल से 12 साल के बीच है तो रेलवे की ओर से टिकट लेना जरूरी है। आपको लगता है कि बच्चे के लिए सीट नहीं चाहिए तो आधा टिकट लेना होगा। सीट चाहिए तो पूरा टिकट कंफर्म कराना होगा। ऐसा नहीं करने पर टीईटी आपकी रसीद भी काट सकता है। ट्रेन में केवल एक से चार साल तक का बच्चा ही फ्री में यात्रा कर सकता है।


 

National

Politics