हरियाणा में नई नवेले दूल्हा-दुल्हन ने लिया अनूठा आठवां फेरा, शादी में खाई अनोखी कसम

 | 
gn

हरियाणा के चरखी दादरी में नई नवेली दुल्हन और दूल्हे ने अनोखी कसम खाई है। उन्होंने मेहमानों के सामने ही अनूठा आठवां फेरा लिया जिसमें उन्होंने मतदान करने की कसम खाई।

चरखी दादरी जिले में एक जोड़े ने अपनी शादी के समय फेरा लेने के दौरान नई पहल शुरू करके मिसाल पेश की है। बीए पास युवती कोमल व एलएलबी कर रहे आयुष सांगवान ने चरखी दादरी की एक वाटिका में आयोजित शादी समारोह में फेरों पर ही मतदान करने की शपथ ली। साथ ही शादी में पहुंचे नाते-रिश्तेदारों को भी मतदान करने का संकल्प दिलाया।

गांव बादल के पूर्व सरपंच सुमेर का बेटा आशुष सांगवान अपनी दुल्हन के साथ फेरों के समय एक साथ जीने-मरने जीने कसमें खा रहे थे। अचानक दोनों ने मतदान के महत्व के बारे में बताना शुरू कर दिया। एक बार तो सबको अजीब लगा मगर फिर सब लोगों ने इस पहल को सुभाशिष दिया। 

दुल्हन कोमल ने कहा कि सब लोग वचन दो कि सब वोट डालने जाओगे। इतना ही नहीं नवविवाहित जोड़े ने मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने का बीड़ा उठाने की भी बात कही। इसके साथ ही वहां पर उपस्थित लोगों को भी सामाजिक कार्यकर्ता संजय रामफल की अगुवाई में मतदान करने की शपथ दिलाई।

दुल्हन बनी कोमल और दुल्हा आयुष ने कहा कि कुछ लोग मत का प्रयोग नहीं करते। इसलिए उन्होंने मन में ठानी कि क्यों न वे शादी समारोह में आए लोगों को अधिक से अधिक मत का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करें। विवाह समारोह में जैसे ही सात फेरे लेने का समय आया, तभी दूल्हे और दुल्हन ने ऐसा संकल्प लिया जो मिसाल बन गया। दूल्हा और दुल्हन के द्वारा ली गई इस शपथ का हर किसी ने सम्मान किया।
 

National

Politics