Holi Bank Holidays: होली पर कितने दिनों के लिए बैंक होंगे बंद, जानें पूरी जानकारी
Holi Bank Holiday Update: इस साल की होली नजदीक है. तो त्योहार के कारण 25 मार्च को देश के विभिन्न राज्यों में सार्वजनिक और निजी बैंक बंद रहेंगे. मार्च 2024 में कुल मिलाकर 14 बैंक छुट्टियां हैं, जिनमें सभी रविवार, दूसरे और चौथे शनिवार, सार्वजनिक अवकाश और क्षेत्रीय अवकाश शामिल हैं.
इन बैंक छुट्टियों को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की छुट्टियों की सूची के अनुसार डिजाइन किया गया है.
इस बार लोगों को होली के मौके पर लंबा वीकेंड मिलने वाला है या ऐसा कहलें कि लंबी छुट्टियों के लिए ये होली अच्छी होने वाली है.
कब तक निपटा लें काम?
आरबीआई कैलेंडर के अनुसार, चौथे शनिवार और रविवार की छुट्टी के बाद 25 मार्च को होली/धुलेटी/डोल जात्रा/धुलंडी के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे.
23-24 मार्च यानी शनिवार और रविवार और फिर सोमवार को होली तो ऐसे में आपको शुक्रवार 22 मार्च तक अपने जरूरी काम बैंक के निपटा लेने चाहिए.
2024 की होली के लिए बैंक की छुट्टी अगरतला, अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद (एपी और तेलंगाना), ईटानगर, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पणजी, रायपुर, रांची, शिलांग और शिमला जैसे बड़े शहरों के अलावा अन्य जगहों पर भी रहेगी.
बैंकों की छुट्टियां (Bank Holidays in March 2024)
चपचार कुट: 1 मार्च
महाशिवरात्रि (महावद-13)/शिवरात्रि: 8 मार्च
बिहार दिवस: 22 मार्च
होली (दूसरा दिन) - धुलेटी/डोल जात्रा/धुलण्डी: 25 मार्च
याओसांग दूसरा दिन/होली: 26 मार्च
26 मार्च- ओडिशा, मणिपुर और बिहार में बैंक बंद
27 मार्च- बिहार में बैंक बंद
29 मार्च- त्रिपुरा, असम, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और श्रीनगर को छोड़कर सभी राज्यों में बैंक बंद हैं
गुड फ्राइडे: 29 मार्च