Haryanvi Song:'ठेके आली गली' गाने पर संजना चौधरी ने उड़ाया गर्दा, तभी चश्मा वाले भैयाजी ने कर दी ऐसी हरकत, वायरल हो गया वीडियो

 | 
Haryanvi Song:'ठेके आली गली' गाने पर संजना चौधरी ने उड़ाया गर्दा, तभी चश्मा वाले भैयाजी ने कर दी ऐसी हरकत, वायरल हो गया वीडियो

Haryanvi Song: हरियाणावी डांसर संजना चौधरी किसी पहचान की मोहताज नहीं है। संजना की एक झलक पाने के लिए लाखों लोग बेकरार रहते हैं। इन दिनों संजना का एक डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। स्टेज पर संजना चौधरी 'ठेके आली गली' धमाकेदार परफॉर्मेंस  देती नजर आ रही है।

संजना चौधरी का यह डांस वीडियो कब का है, इसकी कोई जानकारी वीडियो शेयर करते हुए नहीं दी गई है। ना ही वह जिस स्‍टेज पर परफॉर्म कर रही हैं, उस पर कोई बैनर ही लगा है, जिससे इसका अंदाजा लगाया जा सके। बहरहाल, पीले रंग के सलवार सूट में संजना चौधरी इस रागनी कंपीटिशन में झन्‍नाटेदार अंदाज में डांस कर रही हैं। विनु गौर के गाने 'ठेके आली गली' पर उनका अंदाज देखने लायक है।

जानकारी के लिए बता दें कि 'ठेके आली गली' गाने के बोल राम मेहर महला ने लिखे हैं, जबकि इसका म्‍यूजिक वीआर ब्रोस ने तैयार किया है। इस वीडियो में सबसे मजेदार पल तब आता है, जब स्‍टेज पर पीछे काला चश्‍मा लगाए बैठे भैयाजी, वहीं बैठे-बैठे ही डांस करने लगते हैं। आप भी देख‍िए और आनंद लीजिए।


 

National

Politics