Haryanvi Dance Video: स्टेज पर डांस करते ही लठ लेकर लोगों के पीछे दौड़ गई डांसर, देखें Video

Haryanvi Dance Video: हरियाणवी रागनी तो आपने देखी ही होगी। सपना चौधरी हो या फिर कोई और डांसर्स हरियाणवीं रागनी में हर कोई अपना रंग जमा देता है। ऐसा ही एक वीडियो डांसर मन्नू तंवर का देखने को मिल रहा है। इस वीडियो में वह पीले रंग के सलवार सूट में डांस करती हुई नजर आ रही हैं। मन्नू तंवर के इस डांस के दौरान कुछ ऐसा होता है। जिसे लोग देखते रह जाते है।
इस वीडियो में मन्नू तंवर सिंगर मनोज बघेल के गाने 'यार तेरो है गैंगस्टर' पर ठुमके लगा रही थीं। उनके साथ सफेद सलवार-सूट में एक और डांसर है। हालांकि, इसी बीच दर्शकों के बीच लड़कों का एक झुंड शोर मचाने लगता है। जिसे देखते ही मन्नू लठ उठाती हैं और उन लड़कों के बीच पहुंच जाती हैं।
हालांकि, मामला हंसी-ठिठोली पर आकर ही सिमट जाता है। यह डांस वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। अगर आपने इसे अभी तक नहीं देखा है, तो देख लीजिए। इस वीडियो को यूट्यूब पर 'पंडित रोहताश डीजे ऑफिशियल डांस' चैनल ने सितंबर, 2023 में शेयर किया था। करीब सात महीनों में इस वीडियो को 1.47 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है।