Haryanvi Dance:'खोल बटन मेरी कुर्ती के' पर दो हसीनाओं ने मचाया गदर, डांस देख बूढ़े भी लगे नाचने, देखें वीडियो

 | 
Haryanvi Dance:'खोल बटन मेरी कुर्ती के' पर दो हसीनाओं ने मचाया गदर, डांस देख बूढ़े भी लगे नाचने, देखें वीडियो

Haryanvi Dance: आपने हरियाणवी रागनी और गानों पर हसीना को अकेले डांस करते देखा होगा। इन दिनों इंटरनेट पर दो हसीनाओं की जगुलबंदी का वीडियो वायरल हो रहा है। दोनों डांसर के बीच गजब की गुजलबंदी देखने को मिलती है। 'खोल बटन मेरी कुर्ती के'गाने पर दोनों डांसर्स ने कहर बरपा दिया है।

इस वीडियो को महज 5 दिनों में ही खबर लिखे जाने तक 41 हजार से अध‍िक बार देखा जा चुका है। यह वीडियो बीते महीने 23 मार्च 2024 को अड़ीग में आयोजित विशाल रागनी दंगल का है। स्‍टेज पर जो दो डांसर्स अपनी अदाओं से सबको घायल कर रही हैं, उनका नाम मन्‍नू और नीलम शर्मा है। दोनों मुकेश फौजी और माही पटेल के सुपरहिट गाने 'खोल बटन मेरी कुर्ती' के पर धमाल मचा रही हैं।

इस वीडियो में हम देख सकते हैं कि जहां मन्‍नू और नीलम स्‍टेज पर एक-दूसरे से लिपट-लिपटकर डांस कर रही हैं, वहीं दोनों को देखकर वहां मौजूद दर्शक, यहां तक कि स्‍टेज पर बैठे लोग भी उत्‍साह और उमंग से भरे हुए हैं। वीडियो के कॉमेंट सेक्‍शन में भी फैंस दोनों की तारीफ कर रहे हैं। बहरहाल, आपको यह जुगलबंदी कैसी लगी, मन्‍नू और नीलम शर्मा ने आपका दिल जीता या नहीं, हमें जरूर बताइएगा।


 

National

Politics