Haryanvi Dance:'अलबेली तांगे वाली' पर इस हसीना का डांस देख स्टेज पर चढ़ा ताऊ, फिर जो हुआ इस वीडियो में ही देख लीजिए
Haryanvi Dance: हरियाणवी डांसर रागनी कार्यक्रमों में जान डाल देती है। सपना चौधरी, आरसी उपाध्याय , मुस्कान बेबी समेत कई ऐसी डांसर है जो स्टेज पर आते ही लोगों के पसीने छुड़ा देती है। उनका डांस देख भीड़ बेकाबू हो जाती है। अब जरा इसी डांस वीडियो को ले लीजिए।
यूट्यूब पर 'पंडित रोहिताश डीजे ऑफिशियल डांस' चैनल ने इस वीडियो को 2022 में शेयर किया है। संभव है कि यह कार्यक्रम उसी साल का हो। यह राजस्थान के जनूथर गांव में आयोजित रागनी का वीडियो है, जहां नीलम शर्मा नाम की आर्टिस्ट स्टेज पर धमाल मचा रही है।
चमकदार सलवार सूट में नीलम वहां 'अलबेली तांगे वाली' गाने पर परफॉर्म कर रही हैं। दूसरी रागनी डांसर्स की तरह ही नीलम का अंदाज भी बेजोड़ है। लेकिन सबसे अधिक मजा तब शुरू होता है, जब नीलम शर्मा को डांस करते देख स्टेज के सामने दर्शकों में मौजूद एक ताऊ अपनी सीट से खड़े हो जाते हैं। वह दोनों हाथ उठाकर स्टेज के करीब आते हैं और नीलम के साथ गाने पर डांस करने लगते हैं।
दिलचस्प है कि इसके बाद गांव वालों का शोर नीलम के लिए कम और ताऊ के लिए ज्यादा दिखता है। वैसे, दोनों की जुगलबंदी है भी बड़ी मजेदार।