Haryanvi Best Dance: आरसी उपाध्‍याय ने टाइट सूट में मचाया धमाल, डांस देखने वालों भी हो गए पानी- पानी

 | 
Haryanvi Best Dance: आरसी उपाध्‍याय ने टाइट सूट में मचाया धमाल, डांस देखने वालों भी हो गए पानी- पानी 

Haryanvi Best Dance: हरियाणवी गाने 'तेरी आंख्या का यो काजल’ में आपने सपना चौधरी का डांस तो देखा ही होगा। लेकिन अब इसी गाने पर आरसी उपाध्‍याय ठुमके लगाती हुई नजर आ रही है। आरसी उपाध्याय का डांस वाकई में देखने लायक है। इस गाने पर अपने लटको- झटको से वह सपना चौधरी को भी टक्कर दे रही है। आरसी उपाध्याय का ये डांस वीडियो खूब देखा जा रहा है। 

ये वीडियो लगभग 7 साल पुराना है, लेकिन आज भी लोग इसे खूब पसंद कर रहे है। साल2017 में श‍िकोहपुर में एक मूर्ति स्‍थापना के कार्यक्रम में आरसी उपाधाय पहुंची थीं। इस दौरान उन्होनें स्टेज पर जबरदस्त डांस किया, ये वीडियो उसी दिन का है। वहां मौजूद भीड़ आरसी को देखकर झूमती हुई नजर आ रही है। 

बता दें कि आरसी उपाध्‍याय हरियाणवी रागनी की उन चुनिंदा कलाकारों में से हैं, जो स्‍टेज पर सिर्फ कमरतोड़ डांस ही नहीं करतीं, बल्‍क‍ि रागनी गाती भी हैं। यही कारण है कि आरसी की पॉपुलैरिटी शहरों से अध‍िक ग्रामीण इलाकों में भी हैं। जहां आज भी लोकसंस्‍कृति से जुड़ी रागनी गाई जाती है। बहरहाल, हमें उम्‍मीद है कि आपको आरसी उपाध्‍याय का यह डांस वीडियो भी जरूर पसंद आएगा।

National

Politics