Haryana News: अब सफर होगा आसान! सीएम ने हरियाणा में इस बड़ी परियोजना को दी मंजूरी

दक्षिण हरियाणा के लोगों के लिए खुशखबरी है। हरियाणा सरकार ने महेंद्रगढ़ जिले को चरखी दादरी और रोहतक से जोड़ने वाली 90.31 किलोमीटर लंबी प्रमुख सड़क के लिए स्टेट हाईवे का गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
यह सड़क रोहतक जिले की सीमा से शुरू होकर महेंद्रगढ़ जिले के चरखी दादरी और मंडी अटेली तक जाती है। लोक निर्माण विभाग ने इस सड़क को स्टेट हाईवे-34 घोषित किया है। स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव के प्रयासों से मुख्यमंत्री नायब सैनी ने इस महत्वपूर्ण परियोजना को मंजूरी दे दी है।
अटेली विधानसभा क्षेत्र के लोगों के अलावा जिले में खुशी का माहौल है। इस सड़क को स्टेट हाईवे का दर्जा मिलने के बाद गांव बाघोत से गुजरने वाली 152डी पर बाघोत कट का रास्ता साफ हो गया है। यह सड़क 3 जिलों के 4 राष्ट्रीय राजमार्गों और दो स्टेट हाईवे को कनेक्टिविटी प्रदान करेगी। लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता अश्वनी कुमार ने बताया कि इस आशय की अधिसूचना जारी कर दी गई है। इस सड़क को मेजर रोड-124 के नाम से जाना जाता था।