Haryana News: हरियाणा में निजी गाड़ी पर लाल नीली बत्ती लगाकर जा रहा था तहसीलदार, पुलिस ने काटा चालान

 | 
Haryana News: हरियाणा में निजी गाड़ी पर लाल नीली बत्ती लगाकर जा रहा था तहसीलदार, पुलिस ने काटा चालान

Haryana News: जब भी कोई ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करता है तो ट्रैफिक पुलिस भारी भरकम चालान काटती है। सिर्फ आम जनता ही नहीं  चाहे वह सरकारी अधिकारी भी क्यों न हो मोटर व्हीकल्स नियमों का उल्लंघन करता है तो उसे जुर्माना भरना पड़ता है। इसी कड़ी में कैथल ट्रैफिक पुलिस ने गुहला के तहसीलदार की गाड़ी का चालान किया है। कैथल ट्रैफिक पुलिस ने बड़ी कार्ऱवाई करते हुए तहसीलदारी की नीजि गाड़ी का चालान काट दिया।

बता दें के तहसीलदार ने अपनी नीजि गाड़ी पर लाल नीली बत्ती लगाई हुई थी। सरकारी अधिकारी द्वारा अपने नीजि वाहन पर लाल नीली बत्ती लगवाना ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करना है। ऐसे में कैथल ट्रैफिक पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नीजि गाड़ी का चालाल तहसीलदार को ऑनलाइन माध्यम से भेजा है। 

आपने कई बार यह देखा होगा कि कई अधिकारियों की गाड़ियों पर लाल, नीली या फिर पीली बत्ती लगी हुई होती है। भारत में सेंट्रल मोटर व्हीकल्स रूल्स 1989 के नियम 108 की धारा के अनुसार यह दिशा-निर्देश भी है कि व्यक्ति ड्यूटी के दौरान इन बत्तियों को लगा सकते हैं।

National

Politics