Haryana News: हरियाणा में 5 स्पा सेंटरों में देह व्यापार का भंडाफोड़, आपत्तिजनक हालत में मिले 8 लड़के और 18 लड़कियां, ग्राहक बनकर गए थे पुलिसकर्मी
Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम में पुलिस ने 5 स्पा सेंटरों पर छापा मारा।
Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम में पुलिस ने 5 स्पा सेंटरों पर छापा मारा। पुलिस ने स्पासेटंर की आड़ में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। यहां पुलिस ने 17 लड़कियों और 8 लड़कों को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया है।
हरियाणा के गुरुग्राम में पुलिस ने 5 स्पा सेंटरों पर रेड कर सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। यहां से पुलिस ने 17 लड़कियों और 8 लड़कों को गिरफ्तार किया है। ये सभी आपत्तिजनक हालत में थे। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।
मानेसर के थाना प्रभारी वीरेंद्र खत्री ने बताया कि स्पा सेंटरों की आड़ में देह व्यापार किए जाने की शिकायत मिल रही थी। इन सेंटरों पर कार्रवाई के लिए टीम तैयार की। कर्मचारियों को ग्राहक बनाकर अमरपाली टावर और सेक्टर एक मार्केट स्थित 5 स्पा सेंटरों पर भेजा गया।
यहां मौजूद लोगों ने लड़की के लिए पैसे मांगे। इस पर कर्मचारियों ने निशान लगाए नोट उन्हें दे दिए।
इन स्पा सेंटरों पर की रेड
देह व्यापार के लिए युवती मिलने पर कर्मचारियों ने टीम को मैसेज किया। इस पर पुलिस कर्मचारी स्पा सेंटरों में पहुंचे और देह व्यापार धंधे का भंडाफोड़ किया। थाना प्रभारी ने बताया कि अमरपाली टावर में जेड ब्लैक स्पा, सिल्की स्पा, न्यू अरोमा स्पा, न्यू पैलेस स्पा और सेक्टर एक में मैजिक टच स्पा सेंटर पर रेड की गई।
गिरफ्तार युवतियां बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, नेपाल और दिल्ली की हैं।
यह हैं स्पा सेंटरों के मालिक
मैजिक टच स्पा सेंटर के मालिक का नाम कमल उर्फ राजू, न्यू अरोमा स्पा सेंटर के मलिक का नाम शैलेंद्र कुमार, सिल्की स्पा सेंटर के मलिक का नाम पवन, न्यू पैलेस स्पा सेंटर के मलिक का नाम प्रियांशु चौधरी और जेड ब्लैक स्पा सेंटर के मलिक का नाम पंकज पाल बताया जा रहा है।