Haryana News: नेशनल हाईवे 152D पर दर्दनाक हादसा, खड़े ट्रक में घुसी कार, तीन लोगों की मौत

 | 
Haryana News: नेशनल हाईवे 152D पर दर्दनाक हादसा, खड़े ट्रक में घुसी कार, तीन लोगों की मौत

Haryana News: नेशनल हाईवे 152 डी भीषण सड़क हादसा हो गया। गाव मोहना के पास खड़े स्क्रैप से भरे ट्रस से कार की टक्कर हो गई । इस हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मोत हो गई है। हादसे में हरियाणा पुलिस की महिला सब इंस्पेक्टर, पति सब इस्पेक्टर और बेटी तीनों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु कर दी।

पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई कार
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हरियाणा पुलिस से रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार अपने परिवार सहित नारनौल की ओर से पंचकूला जा रहे थे। रात करीब 8:30 बजे जब उनकी कर मोहना टोल प्लाजा के पास पहुंची तो वहां एक स्क्रैप से भरा हुआ ट्रक खड़ा था। मनोज कुमार को उसे खड़े ट्रक का अंदाजा नहीं हुआ और कार उस ट्रक मे जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

28 साल की बेटी की हुई मौत
इस हादसे में मनोज कुमार जो कि हरियाणा पुलिस से रिटायर हो चुके थे। उनकी पत्नी उर्मिला जो कि अभी हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर थी और पंचकूला में वायरलेस ऑपरेटर के पद पर थी और उनकी बेटी उम्र करीब 28 साल भी साथ थीं।


 

National

Politics