Haryana News: हरियाणा के पूर्व सीएम खट्टर और पूर्व डिप्टी सीएम दुष्ंयत चौटाला की हुई बैठक, सूत्रों के हवाले से खबर
Haryana News: हरियाणा में भाजपा और जजपा का गठबंधन टूट चुका है और प्रदेश में नई सरकार बन चुकी है। लेकिन इसी बीच सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आ रही है।
बताया जा रहा है कि हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर और पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के करीब आधे घंटे की मुलाकात हुई है। दोनों नेताओं ने करीब 30 मिनट तक निजी स्थान पर बैठक की है।
हरियाणा के नवनियुक्त मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने जनकल्याणकारी योजनाएं लागू कर गरीब परिवारों तक लाभ पहुंचाने का काम किया है। लोकसभा चुनाव में तीसरी बार फिर से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनेगी, ऐसा देश की जनता फैसला ले चुकी है। हरियाणा की जनता भी लोकसभा चुनाव में सभी 10 सीटों पर कमल खिलाकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की झोली में डालने का काम करेगी।
वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री नायब सिंह आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ मुलाकात हुई है। माना जा रहा है कि कई अहम मुद्दों पर मंथन हुआ है।