Haryana News: हरियाणा में बिजली चोरी के मामलों को देखते हुए हरियाणा सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम, जानें जल्दी

बिजली चोरी के मामले में हरियाणा के गांव शहरों से कहीं आगे हैं। शहरों में जहां 25 फीसदी बिजली चोरी हो रही है, वहीं गांवों में यह आंकड़ा 50 फीसदी तक पहुंच जाता है। हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में 942 शहरी फीडर हैं, जहां 25 फीसदी से ज्यादा बिजली चोरी दर्ज की गई है, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में 1078 फीडरों पर 50 फीसदी से ज्यादा बिजली चोरी हो रही है। इससे ट्रांसफार्मर खराब होने की समस्या भी आ रही है।
कई जगहों पर ट्रांसफार्मर खराब होने से लोगों को बिजली कट का सामना करना पड़ता है। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के अंतर्गत 37.64 लाख बिजली उपभोक्ता आते हैं। यहां 6778 फीडरों के जरिए बिजली की आपूर्ति की जा रही है और 3.49 लाख वितरण ट्रांसफार्मर काम कर रहे हैं।
दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम में कुल 42.58 लाख बिजली उपभोक्ता हैं। इन्हें 6664 फीडरों के जरिए बिजली की आपूर्ति की जा रही है। इनमें 3.32 लाख वितरण ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं। एटीएंडसी लॉस 12.37 फीसदी होने के कारण बिजली चोरी गंभीर समस्या बनी हुई है। डीएचबीवीएन में ग्रामीण घरेलू सप्लाई फीडरों की संख्या 1231 है। जिनमें से 230 फीडरों पर 50 प्रतिशत से अधिक बिजली चोरी दर्ज की गई है।
शहरी क्षेत्र में 1095 शहरी फीडर हैं। जिनमें से 27 फीडरों पर 25 प्रतिशत से अधिक बिजली चोरी पाई गई है। इसके बावजूद गांवों में बिजली आपूर्ति को सुदृढ़ करने के लिए 24 घंटे बिजली दी जा रही है।
सरकार व निगम प्रबंधन बिजली चोरी रोकने के लिए कई कदम उठा रहे हैं। स्मार्ट मीटर लगाने की संख्या बढ़ाई जा रही है। चोरी रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं और ट्रांसफार्मर अपग्रेडेशन की प्रक्रिया भी चल रही है। उत्तर हरियाणा में अब तक पांच लाख स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं।
पानीपत में बड़ी संख्या में इंस्टॉलेशन किए गए हैं। इसके अलावा उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के 3355 गांवों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की गई है। दक्षिण हरियाणा में अब तक 3,72,887 स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। इनमें गुरुग्राम में 3,02,555 स्मार्ट मीटर और फरीदाबाद में 70,294 स्मार्ट मीटर शामिल हैं।