Haryana News: हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला! हरियाणा में जल्द होगी इस बाद पर भर्ती

हरियाणा की उप सरकार जल्द ही बेरोजगार लोगों को बड़ा तोहफा देने की तैयारी में है। जल्द ही प्रदेश में चौकीदार के पदों पर भर्ती की जाएगी, इससे बेरोजगार लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे। इसको लेकर सरकार की ओर से तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं, आज हम आपको इसी बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।
जल्द ही चौकीदार के पदों पर होगी भर्ती
खबरें सामने आ रही हैं कि चौकीदारों के वेतन में भी बढ़ोतरी की गई है, अब उन्हें ड्यूटी के दौरान आईडी कार्ड मिलने वाले हैं। ताकि उन्हें किसी तरह की सुविधा का सामना न करना पड़े। जानकारी देते हुए बताया गया कि चौकीदार के रिक्त पदों पर जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी।
हाल ही में हुई अहम बैठक
इस संबंध में सभी चौकीदारों के पहचान पत्र भी बनाए जाएंगे, ताकि उन्हें अपना काम करने में किसी तरह की परेशानी न हो। मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. साकेत कुमार ने भी हाल ही में ग्रामीण चौकीदार संघ के पदाधिकारी के साथ एक अहम बैठक की थी। इस दौरान राज्य सरकार ने ग्रामीण चौकीदारों के कल्याण के लिए कई बड़े फैसले लिए।
चौकीदारों के वेतन में बढ़ोतरी
चौकीदारों का वेतन 7000 रुपये से बढ़ाकर 11000 रुपये कर दिया गया है, जिससे चौकीदार भी काफी खुश नजर आ रहे हैं। साथ ही गांव के लोगों को भरोसा दिलाया गया है कि रिक्त पद पर जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी और चौकीदारों की समस्याओं के समाधान की दिशा में तेजी से काम किया जाएगा।