Haryana News: खाटू श्याम मेले के लिए हरियाणा से 2 मेला स्पेशल ट्रेनें, श्रद्धालुओं को मिलेगी सुविधा

रेलवे ने हरियाणा से खाटू श्याम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए दो स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। ये ट्रेनें 1 मार्च और 9 मार्च से मेला समाप्ति तक चलेंगी, जिससे श्रद्धालुओं को यात्रा में बड़ी राहत मिलेगी। रेलवे की इस पहल से खाटू श्याम के श्रद्धालुओं को यात्रा में भी बड़ी राहत मिलेगी।
जयपुर-शकूरबस्ती ट्रेन
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार ट्रेन संख्या 09725 जयपुर-शकूरबस्ती मेला स्पेशल ट्रेन 1 मार्च से 15 मार्च तक प्रतिदिन 15 फेरे चलाएगी। यह ट्रेन जयपुर से सुबह 7:00 बजे रवाना होकर दोपहर 2:30 बजे शकूरबस्ती पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 09726 शकूरबस्ती-ढेहर का बालाजी मेला स्पेशल दोपहर 3:50 बजे रवाना होकर रात 10:50 बजे जयपुर पहुंचेगी।
रूट
यह ट्रेन ढेहर का बालाजी, नींदड़ बैनाड़, चौमू सामोद, गोविंदगढ़, रींगस, श्रीमाधोपुर, कांवट, नीम का थाना, मावंडा, डाबला, निजामपुर, नारनौल, अटेली, कुंड, रेवाड़ी, झज्जर, अस्थल बोहर और बहादुरगढ़ स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन में 9 सामान्य श्रेणी और 2 गार्ड कोच सहित कुल 11 कोच होंगे।
कुरुक्षेत्र-मदार ट्रेन
कुरुक्षेत्र से खाटू श्याम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए ट्रेन संख्या 09727 मदार (अजमेर)-कुरुक्षेत्र मेला स्पेशल ट्रेन 9 मार्च से 12 मार्च तक चार ट्रिप में चलेगी। यह ट्रेन मदार से सुबह 9:20 बजे रवाना होगी और शाम 7:40 बजे कुरुक्षेत्र पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 09728 कुरुक्षेत्र-मदार स्पेशल ट्रेन कुरुक्षेत्र से रात 9:25 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 8:00 बजे मदार पहुंचेगी।
मार्ग
यह ट्रेन किशनगढ़, नारायणा, फुलेरा, रेनवाल, रींगस, श्रीमाधोपुर, कांवट, नीम का थाना, डाबला, निजामपुर, नारनौल, अटेली, कुंड, रेवाड़ी, झज्जर, रोहतक, जींद, नरवाना और कैथल स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में 16 सामान्य और 2 गार्ड कोच सहित कुल 18 कोच होंगे।