Haryana Mousam Update: हरियाणा में आज और कल के लिए इन 7 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, देखें मौसम पुर्वानुमान
Haryana Mousam Update: हरियाणा में एक बार फिर मौसम बदल गया है। मौसम विभाग के मुताबिक़ अगले 24 घंटे में मौसम में बदलाव देखा जाएगा।
मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्र मोहन ने बताया कि अप्रैल महीने में भी लगातार हरियाणा, एनसीआर, दिल्ली में तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिला तापमान सामान्य और सामान्य से नीचे बने रहे।
मई महीने की शुरुआत से ही संपूर्ण मैदानी राज्यों विशेषकर हरियाणा, एनसीआर, दिल्ली में गर्मी अपने तीखे तेवरों से आगाज करेगी।
वीरवार को अधिकतम तापमान 38 व न्यूनतम तापमान 23 डिग्री दर्ज किया गया है। अप्रैल महीने के अंत में और मई महीने की शुरुआत में तापमान सामान्य से अधिक होने लगेंगे।
साथ ही साथ हरियाणा एनसीआर दिल्ली में लूं अपने प्रचण्ड तेवरों से आगाज करेगी।
इसी कड़ी में एक ताजा कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय आज 26 अप्रैल को सक्रिय होने से हरियाणा, एनसीआर, दिल्ली में एक बार फिर से 26-27 अप्रैल को मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।
इस दौरान इलाके पर बादलवाही और तेज गति से हवाएं चलने और हरियाणा एनसीआर दिल्ली के केवल 25-30 प्रतिशत हिस्सों में हल्की बारिश, बूंदाबांदी की गतिविधियों को दर्ज किया जाएगा।