Haryana Govt Jobs: हरियाणा में फिर आई बड़ी भर्ती, जानिये आवेदन का सही तरीका

 | 
 हरियाणा में फिर आई बड़ी भर्ती

Haryana Govt Jobs: हरियाणा के विभिन्न सरकारी विभागों में कुल 447 पदों के लिए ईइसपी/ओएसपी कोटा के तहत विशेष भर्तियां निकाली गई है. इसके लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) ग्रुप-सी के योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं. 

लेकिन आपको बता दें कि इसमें केवल वही उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे, जिनके पास खेल विभाग हरियाणा नीति 25.05.2018, समय-समय पर संशोधित के अनुसार वैध स्पोर्ट्स ग्रेडेशन सर्टिफिकेट होंगे

विज्ञापन संख्या 3/2024 के मुताबिक सभी योग्य उम्मीदवार यूआरएल https://adv032024.hryssc.com/ के माध्यम से 1 अप्रैल 2024 से 1 मई 2024 की रात 11:59 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

इसके बाद वेबसाइट लिंक को बंद कर दिया जाएगा. हरियाणा खेल विभाग नीति, 2018 के अनुसार जिन उम्मीदवारों के पास टाइप-डी का स्पोर्ट्स ग्रेडेशन सर्टिफिकेट होगा, उसे ग्रुप-सी के पदों के लिए मान्य नहीं किया गया है.

आवश्यक योग्यता: 
1. मैट्रिक के साथ इलेक्ट्रीशियन/वायरमैन ट्रेड में 2 वर्ष का आईटीआई कोर्स या ट्रेड लाइनमैन या इलेक्ट्रीशियन मेंटेनेंस एवं रिपेयर ऑफ इलेक्ट्रिकल और डॉमेस्टिक अप्लायंसेज के अंतर्गत 2 साल का वोकेशनल कोर्स, जो निदेशक द्वारा संचालित, औद्योगिक प्रशिक्षण और व्यावसायिक शैक्षिक हरियाणा या राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप एक्ट-1961 के तहत अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है. 
सामान्य/अन्य श्रेणी के उम्मीदवार राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ और हरियाणा डोमिसाइल के एससी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 55 प्रतिशत अंक होने आवश्यक हैं.

2. मैट्रिक स्तर तक हिंदी/संस्कृत और उच्च शिक्षा: उम्मीदवार HSSC वेबसाइट पर भी ज्यादा जानकारी ले सकते हैं. हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा आयोजित परीक्षाओं के दौरान मोबाइल फोन व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण/गैजेट्स का उपयोग/इस्तेमाल करना सख्त वर्जित है. 

वहीं, 1 अप्रैल 2024 से 1 मई 2024 तक भरे जाने वाले आवेदनों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश व नियम-शर्तों समेत अन्य समग्र जानकारी को इच्छुक आवेदक हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर नोटिस कॉलम में जाकर पढ़ सकते हैं.

National

Politics